पंजाबी दशहरा कल

पंजाबी दशहरा कल
पंजाबी दशहरा कल

जबलपुर, का. सं.। संस्था के जनसंपर्क अधिकारी उमेश शर्मा ने जानकारी में बताया कि संस्कारधानी की गौरवशाली परंपरा के रूप में पंजाब समाज के द्वारा जन जन में उत्साह के हिलोरें मरने वाला व पंजाबी दशहरा महोत्सव पंजाबी हिन्दू एसोसियेशन के तत्वाधान में 23 अक्टूबर 2023 को शासकीय आयुर्वेदिक महाविद्यालय, ग्वारीघाट में जोर शोर एवं धूमधाम से मनाया जायेगा। पंजाबी हिन्दू एसोसियेशन की एक बैठक पूर्व मंत्री संस्था अध्यक्ष चन्द्र कुमार मानोत की अध्यक्षता में आयोजित की गई जिसमें इस वर्ष पंजाबी दशहरा में जोरदार आतिशबाजी की तैयारी एवं 60 फुट ऊंचा रावण कुंभकरण के विशालकाय पुतलों का निर्माण भी तेजी से चालू है। बैठक में पंजाबी दशहर महोत्सव 2023 की अनेक समितियों का गठन किया गया जिसमें प्रचार प्रसार महिला समिति युवा समिति अतिशबाजी समिति मंच संचालन समिति, सांस्कृतिक समिति मदान समिति जुलूस समिति एवं कार्ड वितरण सहित अन्य समितियों के प्रभारियों का गठन किया गया।
रविवार रात को रावण एवं कुंभकरण के विशालकाय पुतलों को मैदान में खड़ा करने का कार्य रात्रि 8 बजे से किया जायेगा ।
पंजाबी दशहरा में भारी संख्या को देखते हुए हर साल की तरह इस वर्ष भी व्ही. आई.पी. कार्ड का वितरण संस्था कार्यालय पंजाबी बारातघर होमसाइंस कालेज के पास रविवार से बजे तक कार्ड वितरण किए जाएगा तथा सामवार को 11 से 12 बजे तक 1 कार्ड वितरण किया जाएगा। संस्था कार्यालय में ही आई.पी. पास हेतु जनसंपर्क अधिकारी उमेश शर्मा से संपर्क कर कार्ड प्राप्त कर सकते है।
बैठक में संस्था अध्यक्ष चन्द्र कुमार भानोत, सुधीर मेहता, राजीव ओबेराय उमेश शर्मा, समीर कोशल, नरेश ग्रोवर, अशुल मलिक राजीव गुलाटी, आशीष खुराना, नरेन्द्रपाल मलिक आर. के. कपूर नीरज व्योत्रा, माहन साल खत्री उन्नत नरूला, रोहन दीवान, डॉ ऋषि टावर, उषा खुराना, सुनील भारद्वाज, सुदा नंदा, मनीष वर्मा, बाबी जग्गी आदि उपस्थित थे।