जबलपुर। उत्तर विधानसभा के अशफाक उल्ला खान मौलाना आजाद वार्ड में विवाद की स्थिति बन गई। कुछ स्थानीय मतदाताओं द्वारा बिना परिचय पत्र की प्रवेश किया गया जिसका विरोध करने पर हंगामा की स्थिति निर्मित हो गई।
भाजपा के समर्थकों ने जताई आपत्ति
हंगामे से पूर्व वहां पर कांग्रेस के प्रत्याशी विनय सक्सेना भी अपने समर्थकों के साथ मौजूद थे। वह मतदान केंद्र के अंदर थे। इधर भाजपा के समर्थकों ने इस बात पर आपत्ति कि इस दौरान कुछ कांग्रेस समर्थकों ने वहां पर विवाद की स्थिति निर्मित कर दी। इसकी जानकारी लगती ही मौके पर भाजपा प्रत्याशी अभिलाष पांडे अपने समर्थकों के साथ वहां पहुंचे। पुलिस ने उन्हें भी नजर बंद कर लिया।