जबलपुर, का.स. अभी गणेश चतुर्थी के अवसर पर महापौर जगत बहादुर सिंह “अन्नू” के द्वारा शहरभर में बहुत ही बेहतर मूलभूत सुविधाएँ विकसित कराई गयी थी, जिसकी सराहना संस्कारधानी के नागरिकों ने की थी और महापौर श्री अन्नू के प्रति संस्कारधानी के नागरिकों के साथ-साथ सामाजिक एवं अध्यात्मिक संस्थाओं के पदाधिकारियों ने उन्हें इसके लिए आभार व्यक्त किया। इसी प्रकार महापौर श्री अन्नू के द्वारा 05 अक्टूबर 2023 को भी निगम अधिकारियों को निर्देशित किया था कि नवरात्रि पर्व पर भी शहर में “संस्कारधानी” नाम के अनुरूप और अधिक बेहतर व्यवस्थाएँ सुनिश्चित करें। महापौर के उस निर्देश के उपरांत शहर में बड़े पैमाने पर संशाधनों को लगाकर शहर में सड़क निर्माण के साथ, साफ- सफाई व्यवस्था के साथ- साथ प्रकाश व्यवस्था, जल व्यवस्था, एवं साज-सज्जा की व्यवस्थाएँ और बेहतर की गई है, जो शहर में दिखाई दे रहा है। शहर भ्रमण के दौरान महापौर के पूर्व
निर्देशों का साफ असर दिखाई दिया और जमीनी धरातल पर अमल हुआ जिसके अंतर्गत शहर की तस्वीर बदली बदली नजर आ रही है। इसके लिए महापौर ने प्रसन्नता जताई। महापौर ने नवरात्र के इस पावन पर्व पर जगत जननी माँ अम्बे भवानी की वंदना कर संस्कारधानी के समस्त गणमान्यजनों, अम्बे माँ की पूजा करने वाले सभी पूज्य पुजारियों, संतगणों पंडाल संचालकों के साथ सभी दुर्गोत्सव समिति के पदाधिकारियों को ढेर सारी शुभकामनाएँ एवं बधाईयाँ दी है। गौरतलब है कि शहर के कोई भी क्षेत्र चाहे छोटा फहारा हो, बड़ा फुहारा हो, मण्डी हो, नेपियर टाउन हो, राईट टाउन हो, गलगला हो, भान तलैया हो, आधारताल, रॉझी, तिलहरी, गढ़ा, मेडिकल, धनवंतरी नगर, सुहागी, महाराजपुर, के साथ चहूँऔर महापौर के निर्देशों का व्यापक असर दिखाई दे रहा है। सभी क्षेत्रों में बेहतर सभी मूलभूत सुविधाएं विकसित की गई हैं। इस नवरात्रि पर्व पर साज-सज्जा भी बेहतर कर संस्कारधानी को आकर्षक स्वरूप प्रदान किया गया है। महापौर जगत बहादुर सिंह “अन्नू” शहर में की गई बेहतर व्यवस्थाओं का धर्मपत्नि श्रीमती यामिनी अन्नू सिंह एवं अन्य परिजनों के साथ भ्रमण कर जायजा लिया और इस मौके पर माँ अम्बे भवानी का दर्शन कर उनसे आशीर्वाद भी प्राप्त किया। महापौर ने माता भगवती से प्रार्थना कर संस्कारधानी के प्रत्येक नागरिकों एवं परिजनों, स्नेहीजनों के लिए सुख, शांति, समृद्धि और उत्तम स्वास्थ्य रहे इसकी कामना की।