बरगी और सिहोरा में सबसे ज्यादा उत्साह में नजर आए ‘मत’वाले

बरगी और सिहोरा में सबसे ज्यादा उत्साह में नजर आए ‘मत’वाले
बरगी और सिहोरा में सबसे ज्यादा उत्साह में नजर आए ‘मत’वाले

जबलपुर। जबलपुर उत्तर-98: -38.18 प्रतिशत, जबलपुर केंट-99: -33.23 प्रतिशत, जबलपुर पश्चिम-100: -36.50 प्रतिशत, जबलपुर पूर्व-97: -33.00 प्रतिशत, पनागर-98: -45.51 प्रतिशत, पाटन-95: -38.90 प्रतिशत, बरगी-96: -47.08 प्रतिशत, सिहोरा-102: 47.83 प्रतिशत रहा। सिहोरा विधानसभा के पोलिंग बूथ क्रमांक 244, 84 और 166 में EVM में गड़बड़ी के चलते मशीन को बदला गया। शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सिहोरा में 96 वर्षीय कलावती बिजोरहा नातिन बहू कीर्ति सिंह बिजोरहा और बेटे के साथ मतदान करने सहारा लेकर पहुंचीं। ऑटो विधानसभा में सुबह 9:00 बजे तक मतदान का औसतन 5 % रहा। पूर्व वित्त मंत्री कांग्रेस प्रत्याशी तरुण भनोट ने सपरिवार के साथ पहुंचकर किया मतदान। लोग घरों में मतदाता पर्ची नहीं पहुंचने के कारण ज्यादा परेशान हैं। मतदान को लेकर लोगों में खासा उत्साह दिया। शुरुआती 2 घंटे में पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के खालसा स्कूल पोली पाथर और कैंट के वेटरनरी कॉलेज सैंट अलोयसियस स्कूल मतदान केंद्रों में जबरदस्त भीड़ देखने को मिल रही।