मेरी जीत और भाजपा की सरकार बनना निश्चित – इन्दु तिवारी

मेरी जीत और भाजपा की सरकार बनना निश्चित – इन्दु तिवारी
मेरी जीत और भाजपा की सरकार बनना निश्चित – इन्दु तिवारी

जबलपुर । हम तो केवल मोहरे हैं, जो जनता के हाथों में है। कार्यकर्ताओं की मेहनत, जनता का आशीर्वाद और परिवार का साथ, मेरी तीसरी जीत का आधार होगा। पिछले दस सालों में मैंने जो काम किये। उनका मूल्यांकन मतदान के दिन हो चुका। बस अब परिणाम का इन्तजार है। जो निःसंदेह हमारे पक्ष में होगा ।मेरे आत्मविश्वास का आधार क्षेत्र की जनता का मुझ पर और मेरे परिवार पर भरोसा है। जिसे मजबूत करने का काम लम्बे अर्से से जारी है। हमारे काम, हमारी सेवा का परिणाम ही हमारे प्रति जनता के लगाव का कारण है। उक्त विचार पनागर विधानसभा क्षेत्र के विधायक पं. सुशील तिवारी इंदु ने मध्यप्रदेश हिन्दी एक्सप्रेस से बातचीत में व्यक्त किए। उन्होंने एक प्रश्न के उत्तर में कहा कि उनकी दिनचर्या में कभी कोई फर्क नहीं आया। सोने जागने, खाने पीने का वक्त और सब कुछ पहले जैसा ही है। आज भी अपने मतदाताओं के बीच वे निरंतर जा रहे हैं। पहले की तरह उनकी समस्याओं और जरुरतों पर काम हो रहा है। चुनाव के अनुभव बताते हुए वे बोले मेरी पहली जीत से लेकर मेरी आगामी जीत के सूत्रधार मेरे कार्यकर्ता हैं। मजाक भरे अंदाज में इन्दु भैया बोले आपको जानकर आश्चर्य होगा कि मेरे कार्यकर्ता सभी उम्र के है। सबके अपने काम हैं और सब उसके प्रति समर्पित भी हैं। बच्चे मेरे पक्ष में नारे लगाते हैं, जवान, मैदानी प्रचार सम्हालते हैं, महिलाएं घर घर तक पहुंच बनाती हैं और बुजुर्ग आशीर्वाद देते हैं। जो घर से नहीं निकल सकते वे भगवान के सामने बैठ कर मेरी जीत की प्रार्थना कर रहे हैं। मध्यप्रदेश हिंदी एक्सप्रेस से इन्दु भैया ने विश्वास पूर्वक कहा कि कहा कि प्रदेश में अगली सरकार भाजपा की ही बनेगी। मंत्री बनने के सवाल पर उन्होंने विनम्रतापूर्वक उत्तर दिया कि इस विषय पर कुछ कहना मेरे लिए उचित नहीं है, क्योंकि अभी यह सब काल्पनिक है। उन्होंने कहा सरकार बनने दीजिए, कौन मुखिया होगा और कौन मंत्री सब पता चल जाएगा। अगर पार्टी कोई जिम्मेदारी इस तरह की साँपती भी है, तो अपने मतदाताओं के आशीर्वाद से उसका भी बेहतर ढंग से निर्वहन करूंगा। अपने चुनाव संचालन का जिक्र करते हुए उन्होंने विशेष रूप से जोर देकर कहा कि बाबा बागेश्वर महाराज जी की कथा के आयोजन से उन्हें ऐसे भरोसेमंद और सक्षम कार्यकर्ताओं टीम प्राप्त हुई जिसने उस आयोजन को यादगार बनाने में अपना दिन और रात एक कर दिया। वही समर्पण और परिश्रम मेरे चुनाव में दिखाई दिया। श्री तिवारी ने कहा कि मेरी सारी सफलता का श्रेय सबसे पहले मेरे एक एक कार्यकर्ता को उसके बाद जनता के आशीर्वाद और अन्त में मेरे परिवार को जाएगा । एक सवाल के जवाब में वे बोले कि उन्हें वोट देने वालों में सभी वर्ग और समाज के लोग शामिल क्योंकि लोगों की सहायता करने के दौरान उन्होंने कभी किसी का नाम या गांव नहीं पूछा। कई बार तो ऐसा भी हुआ कि मदद मांगने वाले सीधे उन तक पहुंच गए और उनके सचिव को बाद में पता चला। चुनाव पूर्व से अपने ऊपर लगे आरोपों पर उन्होंने कहा कि जिस पेड़ पर मीठे फ्ल लगते हैं वही पत्थर का भी हकदार बनता है। स्पष्ट शब्दों में उन्होंने कहा आरोप लगाने वाले सबूत लायें और साबित करके दिखाएं। वरना आगे कानूनी कार्रवाई के लिए तैयार रहें। भविष्य की योजनाओं के बारे में पूछने पर उन्होंने बताया कि सबसे पहले बचे हुए विकास कार्यों को पूर्ण करवाना उनकी प्राथमिकता होगी। तत्पश्चात क्षेत्र की भौगोलिक और सामाजिक जरूरतों के अनुरूप जो जरूरी कार्य होंगे उनको संपन्न करवाया जाएगा। वे बोले कि उनका फोकस युवाओं पर ज्यादा है। क्षेत्र में उनके लिए बेहतर शिक्षा के अलावा रोजगार जो मुख्यतः कृषि आधारित होंगे, की स्थापना और जरूरी सुविधाएं जुटाने हेतु वे प्रयासरत रहेंगे।