
जबलपुर। जय – वीरू और गब्बर के बाद अब मध्यप्रदेश चुनाव में सांप और कौवे की एंट्री हुई है। वरिष्ठ कांग्रेस नेता व राज्यसभा सदस्य र जयराम रमेश ने बिना किसी का नाम लिए कहा कि 2018 में कांग्रेस की सरकार बनी थी, लेकिन धोखा किया गया। सभी साप – कौवे पार्टी से बाहर चले गए और अब फिर से बहुमत की कांग्रेस सरकार बनेगी। 2020 में ज्योतिरादित्य सिंधिया समर्थक विधायकों के पार्टी छोड़ देने से कांग्रेस सरकार गिर गई थी। यह कहना है पूर्व केन्द्रीय मंत्री जयराम रमेश का जो कि सोमवार को शहर में पार्टी का चुनाव प्रचार करने के दौरान आयोजित पत्रकार वार्ता में पत्रकारों से चर्चा कर रहे थे । पत्रकार वार्ता में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय प्रवक्ता व जबलपुर संभाग के मीडिया प्रभारी आलोक शर्मा शहर ( जिला ) कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष व महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नु उपस्थित रहे ।