
जबलपुर। आयुध निर्माणी खमरिया से लगी घाना ग्राम पंचायत में इन दिनों तेंदआ की दहशत व्याप्त है। बीती रात तेंदुआ ने न सिर्फ ग्राम पंचायत की पंच के घर में घुस गया बल्कि पालतु कुत्ते का शिकार भी कर लिया। सुबह खून के बिखरे छींटे और तेंदुआ के पद चिंह् को देख पंच के स्वजनों सहित पूरे गांव में हड़कंप मचा रहा। ग्राम पंचायत की सरपंच ने वन विभाग से पत्राचार करते हुए ग्रामीणों के लिए दहशत का पर्याय बने तेंदुआ का जल्द रेस्क्यु कराने की मांग की है।