नई दिल्ली, एजेंसी । नाराज नीतीश को मनाने के लिए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से फोन पर बात की है। दो दिन पहले सीएम ने कहा था कि कांग्रेस को इंडिया गठबंधन की चिंता ही नहीं है। वो 5 राज्यों के चुनाव में व्यस्त हैं। माना जा रहा है कि इसके बाद कांग्रेस घबरा गई और फिर खड़गे ने नीतीश को बीती रात फोन कर मनाने की कोशिश की । कांग्रेस पर दिए नीतीश कुमार के बयान के बाद से चर्चा तेज हो गई थी कि इंडिया गठबंधन में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा। गठबंधन की एकता पर ही सवाल उठने लगे थे। सूत्रों की मानें तो कांग्रेस अध्यक्ष ने फोन पर नीतीश को ये बताया कि पांच राज्यों में चुनाव की व्यस्तता के चलते इंडिया गठबंधन की मीटिंग नहीं हो पा रही। साथ ही खड़गे ने ये भी भरोसा दिलाया कि वो जल्द ही प्रयास करेंगे कि जल्द ही इंडिया एलायंस की बैठक हो ।
कांग्रेस को गठबंधन की चिंता नहीं वो चुनाव में व्यस्त – नीतीश कुमार की पहल पर विपक्ष ने एकजुट होकर इंडिया ठबंधन का गठन किया गया। जिसमें देशभर की 20 से ज्यादा पार्टियों के दिग्गज नेता शामिल हैं, लेकिन सीट शेयरिंग पर अब तक कोई बात नहीं हो पाई है। ना ही मीटिंग हो पाई है, जिसके लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रमुख घटक दल कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराया था। गुरुवार को सीपीआई की रैली में उन्होंने कहा था कि देश के सबसे पुराने दल को फिलहाल पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव में दिलचस्पी है और उसे विपक्षी मोर्चे को आगे बढ़ाने की चिंता नहीं है। नीतीश ने ये भी कहा था कि विधानसभा चुनाव खत्म होने के बाद कांग्रेस खुद सभी विपक्षी दलों को बुलाएगी।