बैतूल: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज मध्य प्रदेश में चुनावी प्रचार-प्रसार में शामिल हुए। पीएम मोदी ने बैतूल में एक चुनावी जनसभा को संबोधित किया। जनता को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। पीएम मोदी ने कहा,”कांग्रेस के कुछ नेता घर पर बैठे हैं, उनको बाहर निकलने का भी मन नहीं कर रहा है, कांग्रेस के नेता पता नहीं लोगों से क्या कहेंगे। कांग्रेस ने मान लिया है कि मोदी की गारंटी के सामने उनके झूठे वादे टिक नहीं पाते।”
कांग्रेस की हथेली चोरी करना जानती है: पीएम मोदी
पीएम मोदी ने आगे कहा,”यह चुनाव कांग्रेस के भ्रष्टाचार और लूट की हथेली को मध्य प्रदेश के लॉकर को छूने से रोकने के लिए है। आपको (लोगों को) याद रखना चाहिए, कांग्रेस की हथेली चोरी करना जानती है। आप जानते हैं कि कांग्रेस जहां भी आती है, विनाश लाती है।”
बिना नाम लिए पीएम मोदी ने राहुल गांधी पर साधा निशाना
पीएम मोदी ने राहुल गांधी के चुनावी रैली के दौरान दिए एक बयान का जिक्र करते हुए कहा,”मैंने सुना कल एक महाज्ञानी कांग्रेस कह रहे थे कि भारत के पास , यहां के सब लोगों के पास मेड इन चाइना मोबाइल फोन आता है। एक महाज्ञानी कह रहे थे कि आप सबके पास मेड इन चाइना फोन होता है। अरे मूर्ख के सरदार, किस दुनिया में रहते हैं ये लोग। कांग्रेस के नेताओं को अपने देश की उपलब्धियों ना दिखाने की मानसिक बीमारी है।
उन्होंने आगे कहा, आज पूरा देश लोकल के लिए वोकल हो रहा है। त्योहार पर भारत में उत्पाद खरीद रहे लोग, इस बार दिवाली में देशवासियों ने पौने चार लाख करोड़ रुपए की मेक इन इंडिया प्रोडक्टस की खरीददारी की।
कांग्रेस पर तीखा हमला करते हुए पीएम मोदी बोले,”ये मोदी को गालियां देते हैं, क्योंकि मोदी ने गरीबों और घोटालों पर रोक लगा दी है। ये लोग वो हैं, जहां एक प्रधानमंत्री ने कहा था कि दिल्ली से 1 रुपया गांव में जाता है वो 15 पैसे रह जाता है। वो कौन सा पंजा था, जो ये पैसा मारता था?