वसुंधरा राजे सिंधिया का सन्यास लेने का ऐलान !

वसुंधरा राजे सिंधिया का सन्यास लेने का ऐलान !
वसुंधरा राजे सिंधिया का सन्यास लेने का ऐलान !

जयपुर, एजेंसी । राजस्थान में बीजेपी की वरिष्ठ नेता व पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया ने राजनीति से सन्यांस लेने की ओर इशारा किया है। राजे ने झालावाड़ में चुनावी प्रचार के दौरान एक रैली को संबोधित करते हुए कहा कि अब रिटायरमेंट ले लेना चाहिए । पूर्व मुख्यमंत्री ने अपने बेटे को लेकर आगे कहा कि मुझे लगता है कि उन पर नजर रखने की कोई जरूरत नहीं है क्योंकि वे अपने दम पर लोगों के लिए काम करेंगे। दुष्यंत भी झालावाड़ में आयोजित जनसभा में शामिल होने पहुंचे, जहां उन्होंने उसे संबोधित भी किया । यह भी पढ़े – राजस्थान के जैसलमेर जिले में चलता है जातियों का फैक्टर पूर्व मुख्यमंत्री ने ये सब अपने सांसद बेटे दुष्यंत सिंह का भाषण सुनने के बाद कही। राजे ने अपने बेटे का भाषण सुनने के बाद बीजेपी की रैली को संबोधित किया । राजे इस दौरान भावुक हो गई और कहा बेटे की बात सुनने के बाद मुझे लगता है कि अब रिटायरमेंट ले लेना चाहिए । उन्होंने आगे कहा कि आपने उसे इतनी अच्छी तरह प्रशिक्षित किया है कि मुझे उसे आगे बढ़ाने की जरूरत नहीं है। इस दौरान बीजेपी विधायक भी मौजूद थे।