मध्य प्रदेश में बोले अरविंद केजरीवाल – मैं गिरफ्तार होने से नहीं डरता

मध्य प्रदेश में बोले अरविंद केजरीवाल – मैं गिरफ्तार होने से नहीं डरता
मध्य प्रदेश में बोले अरविंद केजरीवाल – मैं गिरफ्तार होने से नहीं डरता

सिंगरौली, एजेंसी । मध्य प्रदेश के सिंगरौली में रोड शो के दौरान दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने केंद्र सरकार और भारतीय जनता पार्टी पर तीखा हमला बोला है। अरविंद केजरीवाल ने कहा कि ये लोग धमकी दे रहे हैं पिछले कुछ दिनों से, दिल्ली के अंदर रोज खड़े होकर धमकी दे रहे हैं कि केजरीवाल को गिरफ्तार करेंगे। केजरीवाल के शरीर को तो गिरफ्तार कर लोगे, केजरीवाल की सोच को कैसे गिरफ्तार करोगे । इस एक केजरीवाल को तो गिरफ्तार कर लोगे, हजारों-लाखो करोड़ केजरीवालों को कैसे गिरफ्तार करोगे जो पूरे देश में फैल गए हैं। आज छोटा-छोटा बच्चा पूछ रहा है तुम लोगों की केंद्र में 10 साल से सरकार है, केजरीवाल ने दिल्ली में सारे स्कूल ठीक करा दिए, शानदार बना दिए, गरीबों के बच्चो को शानदार शिक्षा मिल रही है। तुम लोगों ने देश में 10 साल में कितने स्कूल बनाए, एक भी नहीं बनाया। किस-किसका मुंह बंद करोगे, आज देश का बच्चा-बच्चा, आदमी आदमी, औरत पूछ रही है इनसे, केजरीवाल ने पिछले 10 साल में इतने मोहल्ला क्लीनिक बना दिए, सबका इलाज दिल्ली में मुफ्त में कर दिया । तुम्हारी 10 साल से केंद्र में सरकार है, 15 साल से मध्य प्रदेश में सरकार है। तुमने कितने मोहल्ला क्लीनिक बनाया, कितने अस्पताल बनाया, एक भी नहीं बनाया। एक भी नहीं बनाया। किस-किस का मुंह बंद करोगे। अन्ना आंदोलन से निकले हुए हैं हम लोग, रामलीला मैदान आप लोग देखते होगे टीवी के ऊपर। रामलीला मैदान में स्टेज पर कौन बैठता था, मैं बैठता था, सत्येंद्र जैन बैठता था, मनीष सिसोदिया बैठते थे। स्टेज पर बैठे हुए सब लोगों को तो गिरफ्तार कर लोगे, लेकिन जो करोड़ो लोगों की भीड़ जो रामलीला मैदान पर आई थी उन्हें कैसे गिरफ्तार कर लोगे। जवाब तो तुम लोगों को देना पड़ेगा। ये हमे गिरफ्तार कर लें, कोई फर्क नहीं पड़ता है। केजरीवाल गिरफ्तार होने से नहीं डरता है।