विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में ले सकते हैं ताबड़तोड़ सभाएं
भोपाल, ईएमएस | मध्यप्रदेश विध्धनसभा चुनाव 2023 की हलचल के बीच अब प्रचार- प्रसार का सिलसिला भी रफ्तार पकड़ रहा है, जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगामी दिनों में प्रदेश के अलग-अलग जिलों में दौरे के लिए आ सकते हैं। पीएम नरेंद्र मोदी के प्रस्तावित दौरे को लेकर तैयारियों का सिलसिला रफ्तार पकड़ने लगा है, जहां अब संभावना जताई जा रही है की पीएमओ की स्वीकृति मिलने के बाद एमपी में पीएम नरेंद्र मोदी की ताबड़तोड़ सभाओं का सिलसिला शुरू होगा. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक पीएम नरेंद्र मोदी कल रतलाम, 5 को लखनादौन, 7 को सीधी और सतना 8 को गुना, मुरैना, पथरिया, 9 को बड़वानी और नीमच, 13 को छतरपुर, 14 को इंदौर और झाबुआ, 15 को बैतूल का संभावित दौरा कर सकते हैं। वहीं अब पीएमओ की ओर से स्वीकृति मिलने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे को लेकर तैयारियों का सिलसिला शुरू होगा. इधर, पीएम मोदी के एमपी का दौरा का खास असर भी प्रदेश पर पड़ने की संभावता जताई जा रहा है, जिसे देखते हुए कांग्रेस भी अपने दिग्गज नेताओं को चुनाव मैदान में प्रचार के लिए उतार सकती है. मध्य प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी तैयार नजर आ रही है, जहां लगातार भाजपा के बड़े नेता मध्य प्रदेश के दौरे पर आ रहे हैं, और जनसभा को संबोधित कर रहे हैं। इतना ही नहीं अलग-अलग क्षेत्र में जाकर बीजेपी के बड़े नेताओं और कार्यकर्ताओं की बैठक लेते भी नजर आ रहे हैं, जहां बीजेपी चुनाव को लेकर एक्टिव मोड में नजर आ रही है। मध्य प्रदेश में आगामी 17 नवंबर को मतदान होना है, जिससे पहले 30 अक्टूबर को नामांकन फार्म जमा करने का आखिरी दिन रहा ।