महाराणा प्रताप वार्ड में सघन जनसंपर्क: पेंशनधारियों के कल्याण हेतु कांग्रेस सरकार वचनबद्ध – तरूण भनोत

महाराणा प्रताप वार्ड में सघन जनसंपर्क: पेंशनधारियों के कल्याण हेतु कांग्रेस सरकार वचनबद्ध – तरूण भनोत
महाराणा प्रताप वार्ड में सघन जनसंपर्क: पेंशनधारियों के कल्याण हेतु कांग्रेस सरकार वचनबद्ध – तरूण भनोत

जबलपुर, का. सं. । पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी और सुख-दुख के साथ प तरुण भनोत ने अपने समर्थकों और क्षेत्रीय नागरिकों के साथ महाराणा प्रताप वार्ड में सघन जनसंपर्क किया। इस क्षेत्र में हर वर्ग के साथ मेहनतकश और धर्म सस्कृति परंपरा कर निर्वहन करने वाले लोगों का आपसी तालमेल उल्लेखनीय है। तरुण भनोत को एक वृद्धा और वृद्ध ने आर्शीवाद प्रदान किया। इस दौरान एक वरिष्ठ नागरिक ने रिटायरमेंट के बाद सरकार की पेंशन नीति से नाखुशी जाहिर की तब श्री मनोज ने आया कि कांग्रेस सरकार आते ही मंत्रीमण्डल को पहली बैठक में पेंशनभोगी जनसेवको के हित 10 से अधिक निर्णय लेंगे जिनमें पुरानी पेंशन लागू करने पेंशनर्स को केन्द्र के समान महगाई भत्ता देने, परिवार पेंशन अर्हता कम करने पेशनर्स को अधिकतम आयु छूट राज्य पुनर्पठन अधिनियम की धारा 49 ( 6 ) समाप्त करने पेंशनर्स की मृत्यु पर पुत्र-पुत्रा नाबालिक आश्रित को पेंशन लाभ विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय के सेवानिवृत्त व्याख्याता आदि को सतनमान का लाभ देने आदि अनेक निर्णय लिए जाएंगे। पं. तरुण भनोत ने महाराणा प्रताप वार्ड अंतर्गत सी सेक्टर डी सेक्टर धनवंतरी नगर, साई कालोनी आदि क्षेत्रो में घर-घर दस्तक दी। जनसंपर्क के दौरान क्षेत्र की माताओं-बहिनों के साथ ही सर्वश्री रामफल मिश्र, अरविंद गौतम जवाहर यादव, सी. आर यादव, विष्णु सिंह ठाकुर, रामकृपाल त्रिपाठी अर्जुन पटेल के. के. शुक्ला, सतीश दुबे अशोक सिंह, रमेश उपाध्याय रिंकू दुबे मधुसुदन दुबे. रोशन आनंद अभिषेक पाठक, रोहित तिवारी राजय पटेल आदि शामिल रहे। गिरिराज किशोर वार्ड अंतर्गत कृपाल चौक स्थित कार्यालय में पूर्व पार्षद पं. द्वारका मिश्रा के संयोजन में पश्चिम क्षेत्र के विधानसभा प्रत्याशी तरुण भनोत के समर्थन में एक बैठक संपन्न हुई । जिसमे तरूण मनोत के साथ ही महापौर जगतबहादुर सिंह अन्नू केवल कृष्ण आहूजा, रिंकू अरोरा समेत अनेक लोगों ने एकमतेन प. वरुण भनोत को रिकार्ड मतो से जिताने संकल्प दोहराया।