नई दिल्ली, एजेंसी। टाटा मोटर्स की स्पोर्ट्स यूटिलिटी वाहन खरीदने वालों के लिए अच्छी खबर है। कंपनी अपने सबसे ज्यादा बिकने वाली हैरियर और सफारी में नया दमदार इंजन लगाने की तैयारी कर रही है। टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल्स के प्रबंध निदेशक शैलेश चंद्रा ने कहा कि टाटा मोटर्स एक नया पेट्रोल पावरट्रेन विकसित कर रही है जिसका इस्तेमाल उसके प्रीमियम स्पोर्ट्स यूटिलिटी वाहनों (एसयूवी) हैरियर और सफारी में किया जाएगा। ये मॉडल अभी दो लीटर डीजल इंजन के साथ आते हैं। उन्होंने कहा कि इंजन बनाया जा रहा है और आगे चलकर इसे दो मॉडलों में पेश किया जाएगा। उन्होंने कहा कि कंपनी ने केवल डीजल पावरट्रेन पर ध्यान केंद्रित किया है, क्योंकि उस खंड में प्रतिवर्ष करीब दो लाख इकाई का 80 प्रतिशत बाजार डीजल पर निर्भर है। इस खंड में हैरियर और सफारी आती हैं। चंद्रा ने कहा कि हमारा शुरुआत में डीजल पर ध्यान एक साधारण कारण से गया कि इस एसयूवी खंड के लिए दो लाख इकाई के बाजार का 80 प्रतिशत मूल रूप से डीजल है, जिसका मतलब है कि ग्राहक इसके बेहतर ‘टॉर्क’ प्रदर्शन के कारण डीजल को पसंद करते हैं। प्रबंध निदेशक ने कहा कि कंपनी 1.5 लीटर जीडीआई इंजन पर काम कर रही है। कार्य प्रगति पर है। इसे उचित तरीके से विकसित किए जाने की आवश्यकता है और इसके अलावा उत्पाद को इंजन के साथ एकीकृत करना होगा। चंद्रा ने कहा, “ इसके अलावा हम क्षमता निर्माण पर भी काम कर रहे हैं। यह (पेट्रोल इंजन) थोड़ा दूर है लेकिन यह आने वाला है ।” टाटा मोटर्स ने पिछले सप्ताह क्रमश: 15.49 लाख रुपये और 16.19 लाख रुपये की शुरुआती कीमत के साथ हैरियर और सफारी नए मॉडल पेश किए थे । हैरियर और सफारी के इन उन्नत संस्करणों को ग्लोबल एनसीएपी से शीर्ष सुरक्षा रेटिंग मिली है।
Related Posts
Nitin Gadkari ने Ladakh को दिया नए साल का तोहफा, 1352 करोड़ की लागत से पूरे होंगे 29 नए रोड प्रोजेक्ट्स
एएनआई, नई दिल्ली। केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री Nitin Gadkari ने लद्दाख में 29 Road Projects के लिए कुल…
जल्द महिंद्रा एक्सयूवी 300 के फेसलिफ्ट मॉडल लांच होगा
नई दिल्ली, एजेंसी। अधिकांश महिंद्रा एसयूवी जैसे एक्सयूवी 700, स्कॉर्पियो-एन और थार अपने-अपने खंड में पंसद की जा रही हैं।…
Triumph bonneville stealth edition भारतीय बाजार में हुई लॉन्च, यहां जानें कीमत से लेकर फीचर्स तक की डिटेल्स
नई दिल्ली। भारतीय बाजार में एक से बढ़कर एक दमदार मोटरसाइकिल मौजूद है। आज के समय में युवा सबसे अधिक प्रीमियम…