जबलपुर, का. सं.। महापौर जगत बहादुर सिंह “अन्नू” ने सिख समाज एवं विधायक तथा पूर्व केबिनेट मंत्री मध्यप्रदेश शासन के लखन घनघोरिया, एवं तरूण भनोत की मांग पर अधारताल मुख्य गेट को श्री गुरू रामदास द्वार के नाम से नामकरण करने की स्वीकृति मेयर इन काउंसिल की बैठक में दी गई। जिसके उपलक्ष्य में आज सिख संगत सभा के पदाधिकारियों ने महापौर जगत बहादुर सिंह “अन्नू”, मध्यप्रदेश शासन के पूर्व केबिनेट मंत्री एवं विधायक लखन घनघोरिया, तरूण भनोत को पुष्पगुच्छ भेंट कर सम्मानित किया । सिख संगत सभा के पदाधिकारियों ने उन सभी के प्रति हृदय से आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस सामाजिक सरोकार के कार्य में आगे बढ़कर सहयोग करने तथा अध्यात्मिक हित में निर्णय लिये जाने से हम सभी का गौरव बढ़ा है, इसके लिए हम सभी पदाधिकारीगण महापौर जगत बहादुर सिंह ” अन्नू”, मध्यप्रदेश शासन के पूर्व केबिनेट मंत्री एवं विधायक लखन घनघोरिया, तरूण भनोत का आभार व्यक्त करते हैं। इस अवसर पर सिख संगत सभा के पदाधिकारी हरमिन्दर सिंह, गुरूदीप सिंह, प्रिंस सलूजा, मानसिंह, निक्कू, भूपिन्दर, राजेन्द्र सिंह, बलजीत सिंह आदि उपस्थित रहे ।
Related Posts
गेंहू परिवहन न करने पर तिरूपति कार्गो पर लगाई पौने दो करोड़ की पेनाल्टी
जबलपुर, मुख्य संवाददाता | सरकारी काम में लापरवाही करने पर यदि ठेकेदार पर पैनाल्टी लगने के बाद भी उसकी वसूली…
चुनावी शोरगुल थमने के साथ ही पुलिस पहले से और ज्यादा एक्टिव
जबलपुर, का.सं.। विस चुनावों में किसी प्रकार की गड़बड़ी न होने पाए और शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव कराने के लिए…
जबलपुर उत्तर से अभिलाष पांडे की टिकिट के विरोध में भाजपा कार्यकर्ता उग्र: केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव सहित अनेक नेताओं के साथ मारपीट
जबलपुर (सिटी डेस्क)। जबलपुर उत्तर विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी की घोषणा के बाद नाराज कार्यकर्ता और टिकिटार्थी समर्थकों ने संभागीय…