महापौर जगत बहादुर और विधायकों के प्रति सिख संगत सभा के पदाधिकारियों ने आभार व्यक्त किया

महापौर जगत बहादुर और विधायकों के प्रति सिख संगत सभा के पदाधिकारियों ने आभार व्यक्त किया
महापौर जगत बहादुर और विधायकों के प्रति सिख संगत सभा के पदाधिकारियों ने आभार व्यक्त किया

जबलपुर, का. सं.। महापौर जगत बहादुर सिंह “अन्नू” ने सिख समाज एवं विधायक तथा पूर्व केबिनेट मंत्री मध्यप्रदेश शासन के लखन घनघोरिया, एवं तरूण भनोत की मांग पर अधारताल मुख्य गेट को श्री गुरू रामदास द्वार के नाम से नामकरण करने की स्वीकृति मेयर इन काउंसिल की बैठक में दी गई। जिसके उपलक्ष्य में आज सिख संगत सभा के पदाधिकारियों ने महापौर जगत बहादुर सिंह “अन्नू”, मध्यप्रदेश शासन के पूर्व केबिनेट मंत्री एवं विधायक लखन घनघोरिया, तरूण भनोत को पुष्पगुच्छ भेंट कर सम्मानित किया । सिख संगत सभा के पदाधिकारियों ने उन सभी के प्रति हृदय से आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस सामाजिक सरोकार के कार्य में आगे बढ़कर सहयोग करने तथा अध्यात्मिक हित में निर्णय लिये जाने से हम सभी का गौरव बढ़ा है, इसके लिए हम सभी पदाधिकारीगण महापौर जगत बहादुर सिंह ” अन्नू”, मध्यप्रदेश शासन के पूर्व केबिनेट मंत्री एवं विधायक लखन घनघोरिया, तरूण भनोत का आभार व्यक्त करते हैं। इस अवसर पर सिख संगत सभा के पदाधिकारी हरमिन्दर सिंह, गुरूदीप सिंह, प्रिंस सलूजा, मानसिंह, निक्कू, भूपिन्दर, राजेन्द्र सिंह, बलजीत सिंह आदि उपस्थित रहे ।