जबलपुर का.सं.। पश्चिम मध्य रेल के अपर महाप्रबंधक एवं मुख्य राजभाषा अधिकारी श्री रवि शंकर सक्सेना की अध्यक्षता एवं मुख्य आतिथ्य में आज दिनांक 29.09.2023 को पश्चिम मध्य रेल, मुख्यालय, जबलपुर में ‘राजभाषा पखवाड़ा समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह तथा क्षेत्रीय राजभाषा कार्यान्वयन समिति की 62वीं बैठक’ का आयोजन संपन्न हुआ ।
अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में श्री सक्सेना ने कहा कि श्री सुधीर कुमार गुप्ता, महाप्रबंधक के कुशल मार्गदर्शन में पश्चिम मध्य रेलवे पर भारत सरकार की राजभाषा संबंधी नीतियों का समुचित अनुपालन सुनिश्चित किया जा रहा है। यह हमारे लिए गौरव की बात है कि 27 सिंतबर, 2023 को रेलवे बोर्ड द्वारा पश्चिम मध्य रेलवे को ‘आचार्य महावीर प्रसाद चल वैजयंती’ के साथ पमरे के एक अधिकारी एवं एक कर्मचारी को ‘रेल यात्रा वृतांत पुरस्कार योजना’ के अंतर्गत पुरस्कृत किया गया है। राजभाषा संबंधी गतिविधियों में अधिकारियों की बढ़ती भागीदारी पर उन्होंने संतोष व्यक्त किया और कहा कि इससे राजभाषा हिंदी के प्रयोग – प्रसार के प्रति अनुकूल वातावरण तैयार करने में काफी मदद मिलती है। उन्होंने कहा कि अपने विभागीय निरीक्षण के दौरान राजभाषा प्रगति का भी रेल अधिकारी निरीक्षण अवश्य करें ।