Breaking
Wed. May 22nd, 2024

ओलंपिक में क्रिकेट को शामिल किये जाने का फैसला ऐतिहासिक: नीता अंबानी

By MPHE Oct 17, 2023
ओलंपिक में क्रिकेट को शामिल किये जाने का फैसला ऐतिहासिक: नीता अंबानी
ओलंपिक में क्रिकेट को शामिल किये जाने का फैसला ऐतिहासिक: नीता अंबानी

नई दिल्ली, एजेंसी। अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) के एसोसियेट पैनल में शामिल पहली भारतीय महिला सदस्य नीता अंबानी ने आईओसी के क्रिकेट को ओलंपिक में शामिल करने को ऐतिहासिक करार दिया है। नीता ने आईओसी के इस फैसले पर कहा, ‘मुझे खुशी है कि आईओसी सदस्यों ने लॉस एंजेलिस में होने वाले ओलंपिक 2028 में क्रिकेट को ओलंपिक खेल के रूप में शामिल किया है।’ नीता ने कहा, ‘वैश्विक स्तर पर क्रिकेट सबसे अधिक पसंद किए जाने वाले खेलों में से एक बनता जा रहा है। वहीं ये दूसरा सबसे ज्यादा देखा जाने वाला खेल बनता जा रहा है। साथ ही कहा कि भारतीयों के लिए, क्रिकेट सिर्फ एक खेल नहीं है, यह एक धर्म बन गया है, इसलिए मुझे खुशी है कि यह ऐतिहासिक प्रस्ताव हमारे देश में यहीं मुंबई में हो रहे 141वें आईओसी सत्र में पारित किया गया। उन्होंने कहा कि ओलंपिक में क्रिकेट को शामिल करने से ये ओर भी देशों में फैलेगा। इसके साथ ही क्रिकेट की अंतरराष्ट्रीय स्तर पर लोकप्रियता भी बढ़ेगी। नीता ने कहा, एक आईओसी सदस्य के रूप में, एक गौरवान्वित भारतीय और एक उत्साही व्यक्ति के रूप में और क्रिकेट प्रशंसक के तौर पर मुझे खुशी है कि आईओसी सदस्यों ने क्रिकेट को ओलंपिक खेल के रूप में शामिल करने के लिए मतदान किया है।’ नीता ने कहा, क्रिकेट विश्व स्तर पर सबसे
अधिक पसंद किए जाने वाले खेलों में से एक है, और दूसरा सबसे ज्यादा देखा जाने वाला खेल है। ए एक अरब से अधिक भारतीयों के लिए क्रिकेट सिर्फ एक खेल नहीं है, यह एक धर्म है। नीता ने उम्मीद जताई कि इस घोषणा के बाद दुनिया भर में इस खेल की लोकप्रियता और बढ़ेगी। उन्होंने कहा, ओलंपिक में क्रिकेट को शामिल करने से इस खेल के प्रति गहरा जुड़ाव पैदा होगा। गौरतब है कि आईओसी की 141वें सत्र की बैठक मुंबई में चल रही है, ये 17 अक्टूबर तक चलेगी।

By MPHE

Senior Editor

Related Post