टेस्ट सीरीज में जीत पर भी विश्वकप की हार नहीं भूल सकेंगें : रोहित

टेस्ट सीरीज में जीत पर भी विश्वकप की हार नहीं भूल सकेंगें : रोहित
टेस्ट सीरीज में जीत पर भी विश्वकप की हार नहीं भूल सकेंगें : रोहित

नई दिल्ली, एजेंसी। भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने मेजबान दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज की शुरुआत से पहले विश्वकप में मिली हार पर भी बात की। रोहित ने कहा यहां अगर टी टेस्ट सीरीज में जीत भी दर्ज करती है तो भी 2023 विश्व कप में मिली हार को उनकी टीम नहीं भूल सकती । रोहित से जब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विश्व कप फाइनल में हार के बारे में पूछा गया और उन्होंने कहा कि सभी खिलाड़ी उस हार से उबरने का प्रयास करेंगे पर ये आसान नहीं होगा। रोहित ने कहा, हमने दक्षिण अफ्रीका में कभी कोई टेस्ट सीरीज नहीं जीती है और अगर हम यहां ऐसा कर पाएंगे तो यह बहुत बड़ी बात होगी। मुझे नहीं पता कि क्या यह विश्व कप हार का दर्द कम कर सकेगा। अगर हम इसे हासिल कर लेते हैं तो यह एक अच्छी बात होगी। इतनी मेहनत की है तो कुछ तो मिलना ही चाहिए हमें। गौरतलब है कि भारतीय टीम आज तक दक्षिण अफ्रीका में कभी भी नहीं जीत पायी है। ऐसे में रोहित इस बार सीरीज जीतकर ये उपलब्धि हासिल करने वाले पहले भारतीय कप्तान बनना चाहेंगे। रोहित ने यह भी माना कि इन दिनों इतना क्रिकेट हो रहा है कि खिलाड़ियों को आगे बढ़ना ही पड़ता है। उन्होंने कहा, जिस तरह से हम खेले, आप एक कदम आगे बढ़ने की उम्मीद करते हैं। बदकिस्मती से, हम ऐसा नहीं कर सके। वह सबसे कठिन हिस्सा था। आपने देखा कि हम 10 मैच कैसे खेल पाए। उन्होंने कहा, फाइनल में हमने कुछ चीजें ठीक से नहीं की और इसलिए हम हार गए। यह कठिन है पर जीवन में, आगे बढ़ना ही होता है।