नई दिल्ली, एजेंसी। भारतीय क्रिकेट टीम के युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने साल 2023 में शानदार बैटिंग की है। पिछले कुछ समय से गिल क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में जमकर रन बना रहे हैं। आईपीएल में भी उन्होंने गुजरात टाइटंस की ओर से खेलकर पिछले सीजन में 800 से ज्यादा रन बनाए थे। गिल की इस प्रतिभा को देखकर गुजरात टाइटंस ने उन्हें टीम का कप्तान बनाया है। 5 साल पहले आईपीएल में डेब्यू करने वाले गिल वर्तमान में टीम के राइजिंग स्टार बन चुके हैं। गिल ने इस दौरान खूब कमाई की। उनकी नेटवर्थ करोड़ों में पहुंच चुकी है। 8 सितंबर 1999 में पंजाब में एक किसान परिवार में पैदा हुए गिल की एजुकेशन पंजाब में हुई है। गिल ने साल 2018 में आईपीएल में कदम रखा। इसके बाद से वह लगातार सफलता की सीढी चढ़ते गए। गिल की नेटवर्थ 32 करोड़ है। गिल हर महीने लगभग 66 लाख की कमाई करता है। गिल को बीसीसीआई का ग्रेड बी कॉन्ट्रेक्ट मिला हुआ है जिसमें क्रिकेटर को 3 करोड़ दिए जाते हैं। उन्हें गुजरात टाइटंस ने 8 करोड़ में अपने साथ जोड़ा है। एक टी20 इंटरनेशनल मैच खेलने को 3 लाख मिलते हैं। वहीं टेस्ट के लिए 15 जबकि ए वनडे के लिए 6 लाख रुपये मिलते हैं। गिल कई ब्रैंड्स को एडॉर्स करते हैं। वह टाटा कैपिटल, सीईएट, जिलेट, भारत पे, माई 11 सर्कल और बजाज एलांयज आदि के विज्ञापन करते हैं। गिल के पास सबसे महंगी कार रेंज रोवर एसयूवी है जिसकी कीमत लगभग 1 करोड़ से डेढ़ करोड़ के बीच में है। इसके अलावा उनके पास महिंद्रा थार है। उन्होंने करोड़ों रुपये रीयल स्टेट में निवेश किए हैं। वह पंजाब में आलीशान घर में रहते हैं। आईपीएल से 3 साल तक उनकी सालाना कमाई लगभग 2 करोड़ थी। साल 2022 में गिल ने जबरदस्त छलांग लगाई। गुजरात टाइटंस ने 8 करोड़ में उन्हें अपने साथ जोड़ा। गिल इस समय ब्रेक के तहत टीम इंडिया से बाहर हैं।
Related Posts
मैक्सवेल चोटिल होने के कारण इंग्लैंड के खिलाफ मैच से बाहर हुए
नई दिल्ली, एजेंसी । ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल को गोल्फ कार्ट से गिरने के कारण चोट लगी है। इससे वह…
इरफान पठान ने रिंकू सिंह की पीठ थपथपाई, खेल की हुई सराहना
नई दिल्ली, एजेंसी। पूर्व क्रिकेटर इरफान पठान ने रिंकू सिंह के खेल को सराहा की है। इरफान ने कहा कि…
पीबीकेएस के पूर्व क्रिकेटर शाहरुख पर लगेगा करोड़ों का दांव : अश्विन
आईपीएल 2024 के लिए प्लेयर्स की नीलामी 19 दिसंबर को होगी नई दिल्ली, एजेंसी। आईपीएल 2024 सीजन के लिए प्लेयर्स…