Breaking
Sat. Jun 22nd, 2024

सलमान ख़ान पर हमले की दूसरी साज़िश, पुलिस का दावा- चार गिरफ़्तार

By MPHE Jun 1, 2024

नवी मुंबई पुलिस ने अभिनेता सलमान ख़ान पर हमला करने की साज़िश रचने के आरोप में चार लोगों को गिरफ़्तार करने का दावा किया है.

मुंबई पुलिस ने कहा है कि लॉरेंस बिश्नोई गैंग के 16-17 लोगों ने फ़रवरी में पनवेल में रेकी भी की थी.

नवी मुंबई पुलिस ने शनिवार को जानकारी दी है कि पनवेल जाते समय सलमान ख़ान पर हमला करने की साज़िश रची गई थी और इस संबंध में पिछले सप्ताह चार लोगों को गिरफ़्तार किया गया है.

पिछले महीने ही मुंबई के बांद्रा स्थित सलमान ख़ान के आवास पर गोलीबारी हुई थी. पुलिस ने इस घटना के संबंध में दो अभियुक्तों को गिरफ़्तार किया था जिनमें से एक ने जेल में कथित तौर पर आत्महत्या कर ली थी.

पुलिस का मानना है कि लॉरेन्स बिश्नोई गैंग फ़िल्म सितारों पर हमला करके मुंबई में वसूली शुरू करना चाहता है.

मीडिया से बात करते हुए डिप्टी कमिश्नर विवेक पनसारे ने कहा, “हमने चार लोगों को गिरफ़्तार किया है. अभियुक्त लंबे समय से अभिेनता पर हमला करने की साज़िश रच रहे थे. रेकी करने के लिए वो पनवेल में रहे भी थे.”940aa8a9 add4 404a 8d0b b294015deda6

By MPHE

Senior Editor

Related Post