पटना, एजेंसी । छठ पूजा के दौरान बिहार के लखीसराय और वैशाली में भारी बवाल हो गया। लखीसराय में जहां छठ पूजा कर घाट से लौट रहे एक ही परिवार के छह सदस्यों पर आपसी रंजिश में फायरिंग कर दी गई। इस घटना में 3 लोगों की मौत हो गई है, जबकि अन्य गंभीर घायल हैं।
घायलों को लखीसराय से पटना पीएमसीएच में भर्ती करवाया गया है। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। एक आरोपी को गिरफ्तार किए जाने की सूचना है।
वैशाली में आतिशबाजी के दौरान विवाद, चली गोलियां : इस तरह, वैशाली के कबैया गांव में छठ पूजा के दौरान आतिशबाजी को लेकर विवाद हो गया। इस दौरान दो पक्षों के बीच फायरिंग हुई जिसमें तीन घायल हो गए। इन दो घटनाओं के बाद बिहार की कानून व्यवस्था को लेकर एक बार फिर सवाल उठे हैं।
अंबाला में 23-24 नवंबर को एयर शो
राफेल समेत कई जहाज करेंगे शक्ति का प्रदर्शन;
अंबाला, एजेंसी। इंडियन एयरफोर्स 23-24 नवंबर को अपनी प्लेटिनम जुबली सेलिब्रेशन करने जा रही है। शो फाइव स्क्वाड्रन के 75 साल पूरे होने पर अंबाला कैंट के एयरफोर्स स्टेशन पर चौथा एयर शो का आयोजन किया जाएगा। खास बात ये है कि पहली बार अंबाला में राफेल समेत अन्य जहाज अपनी शक्ति का प्रदर्शन करेगा।