Breaking
Sat. Apr 27th, 2024

ED ने Arvind Kejriwal से फोन मांगा तो बोले मुझे नहीं मालूम कहां गया, जानें Jail से कैसे ऑर्डर किया पास

By MPHE Mar 25, 2024
ED ने Arvind Kejriwal से फोन मांगा तो बोले मुझे नहीं मालूम कहां गया, जानें Jail से कैसे ऑर्डर किया पास
ED ने Arvind Kejriwal से फोन मांगा तो बोले मुझे नहीं मालूम कहां गया, जानें Jail से कैसे ऑर्डर किया पास

ईडी की कस्‍टडी में अरविंद केजरीवाल से पूछताछ की जा रही है। प्रवर्तन निदेशालय ने केजरीवाल से शराब नीति के दौरान उपयोग किए गए फोन की मांग की है। केजरीवाल ने कहा कि उन्‍हें मालूम नहीं है कि वो फोन कहां है। वहीं जेल से ऑर्डर पास करने के मामले की भी जांच शुरू कर दी गई है।

बता दें कि ED को जांच में जानकारी मिली है कि शराब घोटाला में 36 आरोपियों ने कुल 171 फोन का इस्‍तेमाल किया है। जिनमें घोटाले के अहम सबूत और डेटा है। इनमें केजरीवाल का वो फोन भी है जो दो साल पुराना है। जो कि केजरीवाल एजेंसी को नहीं सौंप रहे हैं।

 

17 फोन एजेंसी के हाथ लगे

बता दें कि 36 आरोपियों के पास कुल 171 फोन हैं। इनमें से ईडी के हाथ सिर्फ 17 फोन ही लगे हैं। इन फोन के आधार पर ही एजेंसी ने अब तकसबूत जुटाए हैं। सूत्रों से पता चला है कि कई फोन आरोपियों ने नष्‍ट कर दिए हैं। इसलिए ईडी को और अहम सबूत जुटाने में परेशानी हो रही है।

 

राज्‍यपाल से की गई शिकायत

अरविंद केजरीवाल ने जेल से होली पर्व पर पानी को लेकर ऑर्डर पास किया था। इस ऑर्डर के आदेश जारी होने के बाद देश में राजनीतिक सियासत तेज हो गई है। केजरीवाल ने जेल से कैसे ऑर्डर पास किया है। जेल में कंप्‍यूटर उपलब्‍ध नहीं है, ऐसे में ऑर्डर कैसे पास किया गया है। इसको लेकर केजरीवाल के खिलाफ राज्यपाल को शिकायत भेजी गई है। इसकी भी जांच ईडी कर रही है।

 

ऑर्डर की ईडी कर रही जांच

जेल से ऑर्डर पास करने के मामले में ईडी पूरे मामले की जांच कर रही है। ईडी इस बात की भी जांच कर रही है कि आखिर केजरीवाल के पास कागज और कंप्‍यूटर कहां से पहुंचे। जो कॉपी सार्वजनिक हुई है वह कंप्‍यूटर से टाइप है और कागज प्रिंटेड है। ऐसे में सवाल उठता है कि केजरीवाल के पास कंप्‍यूटर और कागज कहां से पहुंचे।

By MPHE

Senior Editor

Related Post