Breaking
Sat. Apr 27th, 2024

महाकालेश्वर मंदिर में भस्म आरती के दौरान गर्भगृह में लगी आग 

By MPHE Mar 25, 2024
महाकालेश्वर मंदिर में भस्म आरती के दौरान गर्भगृह में लगी आग 
महाकालेश्वर मंदिर में भस्म आरती के दौरान गर्भगृह में लगी आग 

उज्जैन से बड़ी खबर सामने आई है, जहां ज्योतिर्लिंग महाकालेश्वर मंदिर में सोमवार सुबह भस्म आरती के दौरान गर्भगृह में आग लग गई। जिसमें पुजारी समेत 13 लोग झुलस गए। बता दें कि आग आरती के दौरान गुलाल उड़ाने की वजह से भड़की। मंदिर में इस समय हजारों श्रद्धालु मौजूद थे। सभी महाकाल के साथ होली मना रहे थे।

घटना की जानकारी देते हुए उज्जैन के कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने बताया कि आग पर काबू पा लिया गया. वहीं उन्होंने कहा कि आग लगने की इस घटना के चलते लोग मामूली रूप से झुलसे हैं. कोई भी गंभीर रूप से घायल नहीं है. बता दें कि विश्व प्रसिद्ध महाकालेश्वर के आंगन में रविवार शाम को ही होली पर्व की शुरुआत हो गई थी. यहां सबसे पहले सांध्य आरती में हजारों भक्तों ने बाबा महाकाल के साथ गुलाल से होली खेली. तत्पश्चात महाकाल प्रांगण में होलिका दहन किया गया.

(खबर अपडेट हो रही है)

By MPHE

Senior Editor

Related Post