बीजेपी की पांचवीं सूची जारी, जानिए प्रमुख सीटों का हाल, किसे कहां से मिला टिकट

बीजेपी की पांचवीं सूची जारी, जानिए प्रमुख सीटों का हाल, किसे कहां से मिला टिकट
बीजेपी की पांचवीं सूची जारी, जानिए प्रमुख सीटों का हाल, किसे कहां से मिला टिकट

बीजेपी ने लोकसभा चुनाव 2024 के लिए रविवार को अपने उम्मीदवारों की पांचवी सूची का एलान कर दिया. इस सूची में 111 सीटों के लिए उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं.

पार्टी ने हिंदी फ़िल्मों की अभिनेत्री कंगना रनौत को हिमाचल प्रदेश के मंडी से उम्मीदवार बनाया है.

उत्तर प्रदेश में किसे मिला टिकट

पांचवी सूची में बीजेपी ने उत्तर प्रदेश के 13 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की है.

मेरठ- बीजेपी ने चर्चित धारावाहिक रामायण में राम का किरदार निभाने वाले अभिनेता अरुण गोविल को यहां से टिकट दिया है.

ग़ाज़ियाबाद- केंद्रीय मंत्री वीके सिंह का टिकट काटकर अतुल गर्ग को टिकट दिया गया है.

सुल्तानपुर- बीजेपी ने टिकट कटने की अटकलों के बाद भी मेनका गांधी को टिकट दिया.

पीलीभीत- वरुण गांधी का टिकट काटकर कांग्रेस से पार्टी में आए जितिन प्रसाद को टिकट मिला

कैसरगंज- सीट के लिए प्रत्याशी का एलान नहीं हुआ है. इस सीट से बृजभूषण शरण सिंह सांसद हैं.

कानपुर- सत्‍यदेव पचौरी की जगह इस बार रमेश अवस्थी को मौका मिला है.

बरेली- पूर्व केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार का टिकट काटकर छत्रपाल सिंह गंगवार को टिकट मिला

इसके अलावा सहारनपुर से राघव लखनपाल, मुरादाबाद से सर्वेश सिंह, अलीगढ़ से सतीश गौतम, हाथरस से अनूप वाल्मीकि, बदायूं से दुर्विजय सिंह शाक्य, बाराबंकी से राजरानी रावत और बहराइच से अरविंद गौड़ को बीजेपी ने अपना उम्मीदवार बनाया है.

बशीरहाट- बीबीसी के सहयोगी पत्रकार प्रभाकर मणि तिवारी के अनुसार इस संसदीय सीट पर संदेशखाली की एक बहू रेखा पात्रा को मैदान में उतारा गया है.

बैरकपुर- तृणमूल छोड़कर एक बार फिर बीजेपी का दामन थामने वाले अर्जुन सिंह को यहां से प्रत्याशी बनाया गया है.

इसके अलावा कांग्रेस छोड़कर फिर से बीजेपी ज्वॉइन करने वाले कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री जगदीश शेट्टार को बेलगाम से उम्मीदवार बनाया गया है.

अभी तक राज्यसभा के सांसद रहे केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान को ओडिशा के संबलपुर से प्रत्याशी बनाया गया है.

बीजेपी के प्रवक्ता संबित पात्रा फिर से पुरी के उम्मीदवार होंगे.

वडोदरा सीट से नाम एलान होने के बाद भी चुनाव लड़ने से इनकार करने वाली रंजन बेन भट्ट की जगह डॉ हेमंग जोशी को प्रत्याशी बनाया गया है.

साबरकांठा सीट के भी प्रत्याशी ने निजी कारणों से चुनाव लड़ने से मना कर दिया था. अब इनकी जगह शोभना बेन बरैया को प्रत्याशी बनाया गया है.