गुरुवार को मुंबई में शिवसेना (यूबीटी) के पूर्व पार्षद अभिषेक घोसालकर को एक शख़्स ने गोली मार दी है. उनकी हालत गंभीर है.
उन्हें बोरीवली के करुणा अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, गोली मारने वाले शख़्स मौरिस नोरोन्हा ने हमला करने के बाद खुद को गोली मार कर आत्महत्या कर ली.
शुरुआती जानकारी में पता चला है कि अभिषेक घोसालकर को फेसबुक लाइव करते वक्त 5 गोली लगी.
अभिषेक घोसालकर पूर्व शिवसेना विधायक विनोद घोसालकर के बेटे हैं. अभिषेक मुंबई के दहिसर के वार्ड नंबर एक के पूर्व नगरसेवक हैं. वह मुंबई बैंक के निदेशक भी हैं.
बताया जा रहा है कि दोनों में आपसी विवाद था.
वर्तमान में अभिषेक घोसालकर की पत्नी तेजस्विनी पार्षद हैं. बोरीवली विधानसभा क्षेत्र में घोसालकर परिवार का राजनीतिक दबदबा है.
शिवसेना नेता सुषमा अंधारे ने कहा है कि मौरिस नोरोन्हा दहिसर से चुनाव लड़ने के इच्छुक थे और उनके बीच विवाद था.
कुछ दिन पहले उल्हासनगर में बीजेपी विधायक गणपत गायकवाड़ ने शिवसेना शिंदे गुट के नेता महेश गायकवाड़ पर गोली चलाई थी