पीएम मोदी ने लोकसभा में बताया एनडीए और बीजेपी को कितनी सीटें मिलेंगी

पीएम मोदी ने लोकसभा में बताया एनडीए और बीजेपी को कितनी सीटें मिलेंगी
पीएम मोदी ने लोकसभा में बताया एनडीए और बीजेपी को कितनी सीटें मिलेंगी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति के अभिभाषण को लेकर पेश धन्यवाद प्रस्ताव पर लोकसभा में भाषण के दौरान कहा कि उनकी सरकार का तीसरा कार्यकाल बहुत दूर नहीं है.

उन्होंने आगामी लोकसभा चुनावों को लेकर कहा, “ज़्यादा से ज़्यादा सौ सवा सौ दिन बाक़ी हैं और अबकी बार 400 पार. खड़गे जी भी कह रहे हैं. मैं आमतौर पर इन आंकड़ों के चक्कर में नहीं पड़ता लेकिन मैं देश का मिज़ाज देख रहा हूं.”

“एनडीए को ये देश 400 पार कराकर ही रहेगा और भारतीय जनता पार्टी को 370 सीटें ज़रूर देगा. हमारा तीसरा कार्यकाल बहुत बड़े फ़ैसलों का होगा.”

“मैंने लाल क़िले से कहा था और राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के समय दोहराया था कि देश को अगले हज़ार वर्षों तक समृद्ध और सिद्धि के शिखर पर देखना चाहते हैं.”

“तीसरा कार्यकाल एक हज़ार वर्षों के लिए एक मज़बूत नींव रखने का काम करेगा.मैं भारतवासियों के लिए, उनके भविष्य के लिए बहुत ही विश्वास से भरा हुआ हूं. मेरा देश के 140 करोड़ नागरिकों के सामर्थ्य पर अपार भरोसा है.”