नीतीश कुमार के एनडीए से जुड़ने पर चिराग पासवान की आई ये प्रतिक्रिया

नीतीश कुमार के एनडीए से जुड़ने पर चिराग पासवान की आई ये प्रतिक्रिया
नीतीश कुमार के एनडीए से जुड़ने पर चिराग पासवान की आई ये प्रतिक्रिया

लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के नेता चिराग पासवान ने नीतीश कुमार के एनडीए से जुड़ने पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने उम्मीद जताई कि नई सरकार की नीतियों में उनकी पार्टी और बीजेपी के विकास के विज़न को जोड़ा जाएगा.

 

चिराग ने कहा, “लंबे समय से हम लोग काम कर रहे थे, कहीं न कहीं एक मौक़ा है अपने उस विज़न को धरातल पर उतारने के प्रयास करने का यह देखते हुए कि आने वाले दिनों में सरकार की क्या रूप रेखा होगी.”

 

उन्होंने यह भी कहा, “एजेंडे में किन चीज़ों को जोड़ा जाता है, क्या कोई साझा न्यूनतम कार्यक्रम बनाया जाता है या नहीं…. इन तमाम विषयों पर आने वाले दिनों में चर्चा होगी.”

 

वे बोले, “आज महत्वपूर्ण था कि मौजूदा और पूर्व मुख्यमंत्री पहले इस्तीफ़ा दें और फिर शपथ लें. मैं शपथग्रहण समारोह में एनडीए के सहयोगी के रूप में शामिल होने जा रहा हूं.”

 

नीतीश कुमार पर चिराग ने कहा, “मेरा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी से नीतिगत विरोध था, है और अगर इस तरह से ही उनकी ही नीतियों पर काम करते हैं तो आगे भी रहेगा. मैंने हमेशा माना है कि उनकी नीतियों ने बिहार का विकास नहीं किया है.”