फ़्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों इस साल गणतंत्र दिवस पर भारत के मुख्य अतिथि हैं. गुरुवार को वो दो दिवसीय दौरे पर भारत आएंगे और जयपुर से इस दौरे का आगाज़ होगा.
गुरुवार को शाम 5.30 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों का जयपुर में स्वागत करेंगे और उन्हें आमेर किला, जंतर-मंतर जैसी सांस्कृतिक और ऐतिहासिक जगहों पर ले कर जाएंगे.
जयपुर में मैंक्रों से मिलने से पहले प्रधानमंत्री मोदी उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में 1900 करोड़ की लागत वाले कई प्रोजेक्ट का उद्घाटन करेंगे.
गुरुवार की देर शाम मैक्रों दिल्ली पहुंचेंगे और फिर शुक्रवार को गणतंत्र दिवस समारोह में शामिल होंगे. इसके बाद फ़्रेंच राष्ट्रपति भारतीय राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मिलने राष्ट्रपति भवन जाएंगे, जहां उनके लिए भोज का आयोजन किया जाएगा.
राष्ट्रपति मैक्रों के दौरे से पहले जयपुर में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गयी है. बुधवार को राज्य के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा आमेर किला और जंतर-मंतर गए और तैयारियों का जायज़ा लिया.
राष्ट्रपति मैक्रों साल 2018 में राजकीय दौरे पर भारत आ चुके हैं. इसके बाद साल 2023 में हुई जी20 शिखर सम्मेलन में भी हिस्सा लेने के लिए वो भारत आए थे.