जनवरी की 14 तारीख को जिस वक्त कांग्रेस के लगभग सभी आला नेता आज ही के दिन शुरू होने वाली भारत जोड़ो न्याय यात्रा में हिस्सा लेने के लिए दिल्ली से मणिपुर के लिए रवाना होने का इंतज़ार कर रहे थे, पार्टी के जाने-माने चेहरे मिलिंद देवरा ने पार्टी की सदस्यता से इस्तीफ़ा दे दिया.
आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए राहुल गांधी के नेतृत्व में शुरू होने वाली यात्रा से कुछ घंटे पहले मिलिंद देवरा ने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर लिखा कि आज कांग्रेस से उनके परिवार का 55 साल पुराना रिश्ता ख़त्म हो गया.
महाराष्ट्र में पार्टी के युवा नेता मिंलिद देवरा ने लिखा, “आज मेरी राजनीतिक यात्रा के एक अहम अध्याय का समापन हुआ. मैंने कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से अपना इस्तीफ़ा दे दिया है. इसके साथ ही इस पार्टी से मेरे परिवार का 55 साल पुराना रिश्ता ख़त्म हो गया.”
“मैं सालों तक उनके अटूट समर्थन के लिए पार्टी के सभी नेताओं, सहकर्मियों और कार्यकर्ताओं का आभारी हूं.”