बांग्लादेश की अपदस्थ प्रधानमंत्री शेख़ हसीना के बेटे सजीब वाजिद ने अपनी मां की सरकार के पतन के लिए देश के एक छोटे समूह और आईएसआई की साज़िश को ज़िम्मेदार ठहराया है.
उन्होंने अपनी मां की जान बचाने के लिए भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताया है.
साथ ही इस बात का भी खंडन किया है कि पश्चिमी देशों ने शेख़ हसीना का वीज़ा रद्द कर दिया है या फिर उन्होंने किसी देश में राजनीतिक शरण की मांग की है.
सजीब वाजिद ने समाचार एजेंसी एएनआई को दिए एक वीडियो इंटरव्यू में कहा कि उन्हें पूरा विश्वास है कि देश के एक छोटे से समूह और एक विदेशी ख़ुफ़िया एजेंसी संभवत: आईएसआई ने ये स्थिति पैदा की है. क्योंकि सरकार के ख़िलाफ़ विरोध का कोई कारण नहीं था. सरकार ने आरक्षण को घटाकर काफ़ी कम कर दिया था.