तमिलनाडु: दलित किसानों को ईडी ने जाति का ज़िक्र करते हुए भेजा समन, मामले ने पकड़ा तूल

तमिलनाडु: दलित किसानों को ईडी ने जाति का ज़िक्र करते हुए भेजा समन, मामले ने पकड़ा तूल
तमिलनाडु: दलित किसानों को ईडी ने जाति का ज़िक्र करते हुए भेजा समन, मामले ने पकड़ा तूल

तमिलनाडु में प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी के एक समन को लेकर विवाद हो गया है. सेलम जिले के अट्टूर में ईडी ने किसानों को समन दिया था, जिसमें जांच एजेंसी ने दलित किसानों की जाति का जिक्र किया था.

 

यह मामला सेलम जिले के अट्टूर में रामानायकन पलायम के रहने वाले दो भाइयों- कन्नैयन और कृष्णन से जुड़ा है, जिनकी साढ़े छह एकड़ जमीन कलवारायण पहाड़ी की तलहटी में है.

 

ईडी ने इन्हें भेजे समन में जाति और पते का जिक्र किया. एजेंसी जिस तरीके से मामले की जांच कर रही है, उस पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं.