Breaking
Mon. May 6th, 2024

भाजपा विधायक की धमकी पार्टी से निकाला तो कोरोना के वक्त हुआ 40,000 करोड़ का घोटाला बता दूंगा

By MPHE Dec 28, 2023
भाजपा विधायक की धमकी पार्टी से निकाला तो कोरोना के वक्त हुआ 40,000 करोड़ का घोटाला बता दूंगा
भाजपा विधायक की धमकी पार्टी से निकाला तो कोरोना के वक्त हुआ 40,000 करोड़ का घोटाला बता दूंगा

बेंगलुरु, एजेंसी। कर्नाटक में विजयपुरा के असंतुष्ट भाजपा विधायक बसनगौड़ा पाटिल ने एक बार फिर से कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा पर हमला बोला। विधायक बसनगौड़ा पाटिल ने आरोप लगाया है कि येदियुरप्पा ने कोरोना के दौरान 40,000 करोड़ रुपये का भ्रष्टाचार किया है। विधायक बसनगौड़ा पाटिल ने धमकी देते हुए कहा कि, % अगर मुझे पार्टी से निकाला गया तो मैं ये करोड़ों का घोटाला उजागर कर दूंगा। मैं उन लोगों को नाम सामने लाऊंगा, जिन्होंने पैसा लूटा है और कोई संपत्तियां अपने नाम की है। येदियुरप्पा सरकार के दौरान 40,000 करोड़ का घोटाला हुआ, उन्होंने हर मरीज के लिए 8-10 लाख रुपये का बिल बनाया था। पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, विधायक बसनगौड़ा पाटिल ने कहा, % % उन्होंने (कर्नाटक में भाजपा सरकार) सब कुछ (कोविड के दौरान भारी भ्रष्टाचार) किया है। उन्हें मुझे एक नोटिस देने दीजिए और मुझे पार्टी से निकालने की कोशिश करने दीजिए, मैं उन्हें ऐसा बेनकाब करूंगा। विधायक बसनगौड़ा पाटिल ने कहा, एक मास्क की कीमत ?45 है, मिस्टर येदियुरप्पा, आपकी सरकार ने कोविड के दौरान उनमें से प्रत्येक पर कितना खर्च किया ? उन्होंने प्रत्येक मास्क की कीमत 2485 रखी थी… । भाजपा विधायक ने कई बातों का लगाया आरोपः विधायक बसनगौड़ा पाटिल ने कहा, 卐एक मास्क की कीमत ?45 है, मिस्टर येदियुरप्पा, आपकी सरकार ने कोविड के दौरान उनमें से प्रत्येक पर कितना खर्च किया ? ये भी पढ़ें- कर्नाटक में बुरी फंस गई बीजेपी, लोकसभा चुनाव से पहले बढ़ी मुश्किलें ।

By MPHE

Senior Editor

Related Post