बेंगलुरु, एजेंसी। कर्नाटक में विजयपुरा के असंतुष्ट भाजपा विधायक बसनगौड़ा पाटिल ने एक बार फिर से कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा पर हमला बोला। विधायक बसनगौड़ा पाटिल ने आरोप लगाया है कि येदियुरप्पा ने कोरोना के दौरान 40,000 करोड़ रुपये का भ्रष्टाचार किया है। विधायक बसनगौड़ा पाटिल ने धमकी देते हुए कहा कि, % अगर मुझे पार्टी से निकाला गया तो मैं ये करोड़ों का घोटाला उजागर कर दूंगा। मैं उन लोगों को नाम सामने लाऊंगा, जिन्होंने पैसा लूटा है और कोई संपत्तियां अपने नाम की है। येदियुरप्पा सरकार के दौरान 40,000 करोड़ का घोटाला हुआ, उन्होंने हर मरीज के लिए 8-10 लाख रुपये का बिल बनाया था। पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, विधायक बसनगौड़ा पाटिल ने कहा, % % उन्होंने (कर्नाटक में भाजपा सरकार) सब कुछ (कोविड के दौरान भारी भ्रष्टाचार) किया है। उन्हें मुझे एक नोटिस देने दीजिए और मुझे पार्टी से निकालने की कोशिश करने दीजिए, मैं उन्हें ऐसा बेनकाब करूंगा। विधायक बसनगौड़ा पाटिल ने कहा, एक मास्क की कीमत ?45 है, मिस्टर येदियुरप्पा, आपकी सरकार ने कोविड के दौरान उनमें से प्रत्येक पर कितना खर्च किया ? उन्होंने प्रत्येक मास्क की कीमत 2485 रखी थी… । भाजपा विधायक ने कई बातों का लगाया आरोपः विधायक बसनगौड़ा पाटिल ने कहा, 卐एक मास्क की कीमत ?45 है, मिस्टर येदियुरप्पा, आपकी सरकार ने कोविड के दौरान उनमें से प्रत्येक पर कितना खर्च किया ? ये भी पढ़ें- कर्नाटक में बुरी फंस गई बीजेपी, लोकसभा चुनाव से पहले बढ़ी मुश्किलें ।
Related Posts
पायलट ने फिर छेड़ा सीएम का राग
जयपुर, एजेंसी। राजस्थान में अगले महीने के 25 तारीख को मतदान होने जा रहा है। इसे लेकर बीजेपी और कांग्रेस…
भाजपा ने किया आदिवासियों के हित में कामः प्रहलाद पटैल
केन्द्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग एवं जलशक्ति राज्य मंत्री प्रहलाद पटैल ने कहा कि आदिवासियों के लिये देश में पहली बार…
पश्चिम सीट भाजपा – कांग्रेस दोनों के लिए नाक का सवाल बन गई
जबलपुर (सिटी डेस्क)। पश्चिम विधानसभा सीट के चुनाव पर पूरे शहर की नजरें टिक गई हैं। यद्यपि अभी तक कांग्रेस…