Breaking
Sun. May 19th, 2024

महामना मदन मोहन मालवीय की 162 वीं जयंती मनायी गई

By MPHE Dec 27, 2023
महामना मदन मोहन मालवीय की 162 वीं जयंती मनायी गई
महामना मदन मोहन मालवीय की 162 वीं जयंती मनायी गई

जबलपुर ( हिन्दी एक्सप्रेस)। जबलपुर द्वारा महामना मदन मोहन मालवीय जी की 162 वीं जयंती के अवसर पर एक समारोह का आयोजन होटल कलचुरी रेसीडेंसी में किया गया। जाने माने संगीतज्ञ कुलजीत सिंह सेंगर के मुख्य आतिथ्य एवं अंतरराष्ट्रीय ख्यातिप्राप्त भूगर्भशास्त्री ए.एन. सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न आयोजन में वीएफजे के मुख्य महाप्रबंधक संजीव कुमार भोला, बैंक आफ बड़ोदा के मुख्य प्रबंधक शीरीष दवे, जवाहरलाल कृषि विश्वविद्यालय के वरिष्ठ प्रोफेसर आर.बी. सिंह, आरडीवीवी के प्रोफ़ेसर अश्विनी जायसवाल, पूनम सेठ और हरमनजीत सिंह भाटिया विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित थे । अतिथियों द्वारा माँ सरस्वती और महामना के चित्रों पर माल्यार्पण के पश्चात महासचिव डाक्टर अजय कुमार गोयल ने संस्था की नीतियों, उपलब्धियों एवं भावी योजनाओं पर प्रकाश डाला। मुख्य महाप्रबंधक वेहिकल फैक्टरी संजीव कुमार भोला ने अपने उद्बोधन में मालवीय जी के जीवन दर्शन पर विस्तार से रोशनी डालते हुआ कहा कि आज बीएचयू की पूरी दुनिया में हो रही है और रैंकिंग में यह पाँचवें स्थान पर है। मुख्य अतिथि कुलजीत सिंह सेंगर ने संगीत के क्षेत्र में महामना मालवीय और काशी हिंदू विश्वविद्यालय के संगीत विभाग की वैश्विक पहचान पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर अध्यक्ष डाक्टर ए.एन. सिंह ने मुख्य अतिथि का शाल, श्रीफल और अभिनंदन पत्र भेंट कर सम्मानित किया। सभी सदस्यों को उनके योगदान हेतु विशिष्ट अतिथि संजीव कुमार भोला और महासचिव अजय कुमार गोयल ने सम्मानित किया। इस अवसर पर क्राईश्ट चर्च स्कूल के अजय तिवारी, उपेन्द्र मिश्र और अखिलेश मिश्र, आरडीवीवी के अश्विनी जायसवाल, प्रह्लाद मिश्र आदि ने भी बीएचयू के अपने संस्मरण सुनाए । कार्यक्रम के दूसरे चरण में मुख्य अतिथि मशहूर गायक कुलजीत सिंह सेंगर ने सुप्रसिद्ध तबला वादक माता गूजरी कालेज के संगीत शिक्षक विभाष के साथ अपनी विशेष अदाएगी में गजलों की बारिश की। कोषाध्यक्ष हरमनजीत सिंह भाटिया ने भी बशीर बद्र की एक गज़ल सुनाई । समारोह का संचालन पूर्व महासचिव लक्ष्मीकान्त शर्मा और तूलिका अग्निहोत्री ने किया। धन्यवाद ज्ञापन महासचिव अजय कुमार गोयल और अध्यक्ष डाक्टर ए.एन. सिंह ने किया। आयोजन में श्रीमती कंदला भाटिया एवं श्रीमती धूपर का विशेष सहयोग रहा ।

By MPHE

Senior Editor

Related Post