नई दिल्ली, एजेंसी। छत्तीसगढ़ में सोमवार को भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने किसानों को बड़ा तोहफा दिया। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिन पर 12 लाख किसानों के खातों में बोनस के 3,716 करोड़ रुपये ट्रांसफर किये गए हैं। अधिकारियों ने बताया कि छत्तीसगढ़ सरकार ने मोदी की गारंटी का वादा सुशासन दिवस के मौके पर पूरा कर दिया। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने आज अभनपुर विधानसभा क्षेत्र के बेन्द्री गांव में आयोजित कार्यक्रम में यह तोहफा दिया। किसानों को दो साल (खरीफ विपणन वर्ष 2014-15 और 2015-16) के धान के बकाया बोनस के रूप में 3,716 करोड़ रुपये की राशि उनके बैंक खातों में ट्रांसफर की गई। राज्य में विधानसभा चुनाव के दौरान भाजपा ने किसानों को बकाया बोनस की राशि देने का वादा किया था। मुख्यमंत्री साय ने इस अवसर पर कहा कि राज्य में किसानों से प्रति एकड़ 21 क्विंटल के हिसाब से धान खरीदेंगे। जरूरत पड़ने पर समर्थन मूल्य में धान खरीदी की अवधि भी बढ़ाई जाएगी। उन्होंने कहा कि मोदी की गारंटी के अंतर्गत हमने दो साल के बकाया बोनस के भुगतान का वादा किया था और इसे आज अटल जी की जयंती सुशासन दिवसर पर पूरा कर दिया गया है। साय ने कहा कि राज्य ही नहीं पूरे देश ने मोदी की गारंटी पर भरोसा किया है। उन्होंने कहा, आज का दिन बहुत ऐतिहासिक है। हमने प्रदेश की जनता से जो भी वादे किये हैं, वे सभी वादे पूरे किए जाएंगे। मुख्यमंत्री ने कहा, हमने शपथ लेने के अगले ही दिन कैबिनेट की बैठक में गरीबों के 18 लाख आवासों के निर्माण की मंजूरी दी। इससे उन लोगों को आवास मिल सकेगा, जो पिछले पांच साल में आवास से वंचित रहे थे।’ साय ने कहा, ‘हमने वादा किया है कि जो विवाहित महिलाएं हैं, उनके खाते में हर महीना एक हजार रुपए महतारी वंदन योजना के अंतर्गत देंगे। इसके लिए भी हमने अनुपूरक बजट में प्रावधान कर दिया है। उज्ज्वला योजना के अंतर्गत गैसकार्ड धारी परिवारों को पांच सौ रुपए में सिलेंडर देने का भी काम करेंगे। भूमिहीन कृषि मजदूरों को एक साल में दस हजार रुपए देने का काम करेंगे। विभिन्न विभागों के एक लाख रिक्त पदों को पूरी पारदर्शिता के साथ भरेंगे।
Related Posts
PM Modi ने तेलंगाना को दी 13 हजार 500 करोड़ रुपये की परियोजनाओं की सौगात, किसानों के लिए भी किया बड़ा एलान
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को तेलंगाना के महबूबनगर जिले में सड़क रेल पेट्रोलियम व प्राकृतिक गैस और उच्च शिक्षा…
उ.प्र के मदरसों को विदेशी फंडिंग की जांच हेतु एसआईटी गठित
लखनऊ (एजेंसी)। उत्तरप्रदेश के अनेक मदरसों को आने वाली विदेशी फंडिंग के मामले की जांच को लेकर अगले सप्ताह नोटिस…
कोरोना से जयपुर में एक महीने का बच्चा संक्रमित
देशभर में 24 घंटे में 640 नए केस, केरल में सबसे ज्यादा 265 मामले, 1 की मौत नई दिल्ली, एजेंसी।…