धीरज पटेरिया नहीं बनेंगे बागी जबलपुर उत्तर से निर्दलीय लड़ने की अटकलें समाप्त

धीरज पटेरिया नहीं बनेंगे बागी जबलपुर उत्तर से निर्दलीय लड़ने की अटकलें समाप्त
धीरज पटेरिया नहीं बनेंगे बागी जबलपुर उत्तर से निर्दलीय लड़ने की अटकलें समाप्त

जबलपुर (सिटी डेस्क)। उत्तर मध्य विधानसभा सीट पर भाजपा उम्मीदवार अभिलाष पांडे के विरुद्ध मैदान में धीरज पटेरिया के बागी बनकर उतरने की अटकलें खत्म हो गईं। खबर है आज केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मिलने के बाद श्री पटेरिया ने यह निर्णय लिया। दरअसल अभिलाष विरोधी जो गुट धीरज को निर्दलीय लड़ने उकसा रहा था वह खुद तो भाजपा छोड़ने से पीछे हट रहा था। ऐसे में श्री पटेरिया के लिए मुकाबला कठिन हो जाता। अंततः श्री शाह से मिलकर उन्होंने चुनाव न लड़ने का फैसला लिया। इसका एक कारण ये भी बताया जा रहा है कि वे भाजपा के ब्राह्मण प्रत्याशी का विरोध करने का आरोप नहीं झेलना चाहते थे।उनके इस फैसले के बाद अभिलाष की ताकत बढ़ गई है। टिकिट बदलवाने का दबाव बना रहे बाकी भाजपाइयों के रुख का पता अभी तक नहीं चल सका है। लगता है संगठन के कड़े रवैए के कारण उनकी मुहिम ठंडी पड़ जाएगी। हालांकि वे अभिलाष का कितना साथ देंगे ये स्पष्ट नहीं है।