
ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। देश की पॉपुलर कार निर्माता कंपनी Tata Motors ने कुछ महीने पहले Nexon SUV को नए अवतार में पेश किया था। इसके बाद कोरियन ऑटो दिग्गज Kia ने भी नई Sonet SUV को भारतीय बाजार में पेश कर दिया है। हम आपको Kia Sonet facelift में मिलने वाले उन 5 फीचर्स के बारे में बताने जा रहे हैं जो 2023 Tata Nexon में मिसिंग हैं। नई किआ सोनेट फेसलिफ्ट लेवल 1 एडास के साथ पेश किया गया है जो इसे सेगमेंट में बेहतर विकल्प बनाता है। इस मामले में टाटा नेक्सन अपनी कंपटीटर Kia Sonet Facelift से पिछड़ जाती है।