Breaking
Thu. May 9th, 2024

7-सीटर लग्जरी मर्सिडीज-बेंज जीएलएस फेसलिफ्ट 8 जनवरी को होगी लांच

By MPHE Dec 26, 2023
7-सीटर लग्जरी मर्सिडीज-बेंज जीएलएस फेसलिफ्ट 8 जनवरी को होगी लांच
7-सीटर लग्जरी मर्सिडीज-बेंज जीएलएस फेसलिफ्ट 8 जनवरी को होगी लांच

नई दिल्ली, एजेंसी। लग्जरी कार मेकर कंपनी मर्सिडीज-बेंज भारत में नए साल की शुरुआत जीएलएस फेसलिफ्ट की लॉन्चिंग करने जा रही है। इसकी लांचिंग 8 जनवरी, 2024 को होगी। जानकारी के अनुसार जर्मन ब्रांड की प्रमुख 7-सीटर एसयूवी मर्सिडीज- बेंज जीएलएस के फेसलिफ्ट मॉडल में नए फीचर्स के साथ एक्सटीरियर में कॉस्मेटिक अपग्रेड मिलेंगे। इसमें कैटलाना ब्राउन और बाहिया ब्राउन थीम वाले अपहोल्स्ट्री ऑप्शन भी दिए जाएंगे। ट्रिम ऑप्शन में हाई-ग्लॉस ब्राउन लिंडन वुड और मैनुफेक्टूर पियानो लैकर फ्लोइंग लाइन्स शामिल हैं। जीएलएस फेसलिफ्ट की कीमत 1.50 करोड़ रुपए (एक्स-शोरूम) होने की उम्मीद है। लॉन्च होने के बाद अपडेटेड मर्सिडीज बेंज जीएलएस भारत में बीएमडब्ल्यू एक्सा, ऑडी क्यूठ, वोल्वो एक्ससी 90 और लैंड रोवर डिस्कवरी जैसी अन्य लक्जरी फ्लैगशिप एसयूवी को टक्कर देगी। जीएलएस फेसलिफ्ट में मौजूदा मॉडल की तुलना में ग्रिल में 4 हॉरिजोन्टल लावर्स को सिल्वर शैडो फिनिश दी गई है। ग्रिल के दोनों सिरों पर नए स्टाइल वाले एलईडी हेडलैंप मिलेंगे। इसके अलावा कार में एयर इनलेट ग्रिल्स और हाई-ग्लॉस ब्लैक सराउंड के साथ एक न्यू डिजाइन फ्रंट बम्पर और नए टेल- लैंप शामिल हैं। टेल-लैंप में तीन नए होरीजोंटल ब्लॉक पैटर्न कार को एक नया लुक देते हैं। इसके अलावा, नई जीएलएस में हिमालय ग्रे कलर के नए 20-इंच के अलॉय व्हील लगाए गए हैं। फेसलिफ्टेड जीएलएस के केबिन में और ज्यादा बदलाव देखने को मिलेंगे। इसमें सेंट्रल माउंटेड टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और ड्राइवर के इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलेगा, जो 3 अलग-अलग डिस्प्ले मोड- क्लासिक, स्पोर्टी और डिस्क्रीट के साथ एमबीयूएक्स के लेटेस्ट वर्जन पर चलता है। इसके अलावा लग्जरी कार में नया ऑफ-रोड मोड जोड़ा गया है, जो 360-डिग्री कैमरे से सामने के विजुअल स्क्रीन पर भेजेगा। ऑफ-रोड स्थितियों में मदद के लिए इसमें कंपनी का सिग्नेचर पारदर्शी बोनट मिलेगा।

By MPHE

Senior Editor

Related Post