
नई दिल्ली। वनडे वर्ल्ड कप के बाद रोहित शर्मा ने विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह के साथ एक लंबा ब्रेक लिया था। भारत के कप्तान ने वर्ल्ड कप के बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू टी20 सीरीज में हिस्सा नहीं लिया था। वहीं, रोहित और कोहली को दक्षिण अफ्रीका दौरे के व्हाइट-बॉल क्रिकेट से ब्रेक दिया गया था। IND vs SA Test Series 2023 ब्रेक के बाद रोहित शर्मा विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह की वापसी हुई है। पिछले हफ्ते रोहित शर्मा दक्षिण अफ्रीका पहुंचे और सेंचुरियन में नेट अभ्यास में हिस्सा लिया। कप्तान रोहित ने इंट्रा-स्क्वाड मैच का में भी हिस्सा लिया। 29 दिसंबर से भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पहला टेस्ट मैच खेला जाएगा।