Breaking
Wed. May 8th, 2024

जल्द महिंद्रा एक्सयूवी 300 के फेसलिफ्ट मॉडल लांच होगा

By MPHE Dec 28, 2023
जल्द महिंद्रा एक्सयूवी 300 के फेसलिफ्ट मॉडल लांच होगाImage Source- ABP news
जल्द महिंद्रा एक्सयूवी 300 के फेसलिफ्ट मॉडल लांच होगा

नई दिल्ली, एजेंसी। अधिकांश महिंद्रा एसयूवी जैसे एक्सयूवी 700, स्कॉर्पियो-एन और थार अपने-अपने खंड में पंसद की जा रही हैं। लेकिन, एक्सयूवी 300 को समान स्तर की लोकप्रियता नहीं हासिल हुई है, भले ही यह हर महीने लगातार कंपनी को बिक्री संख्या प्रदान करती रहती है। कंपनी बहुत जल्द महिंद्रा एक्सयूवी 300 के फेसलिफ्ट वैरिएंट को मार्केट में लांच करने की तैयारी कर रही है, जिसके साथ कंपनी बेहतर परिणामों पर नजर रखेगी, जिसे 2024 की पहली छमाही में लांच करने की योजना है। कंपनी एक्सटीरियर और पैनोरमिक सनरूफ जैसे नए फीचर्स के साथ एक्सयूवी 300 फेसलिफ्ट की लॉचिंग के बाद एसयूवी की स्ट्रॉन्ग डिमांड देख सकती है। एक्सयूवी 300 फेसलिफ्ट के टेस्ट म्यूल्स को हाल ही में महिंद्रा के नासिक प्लांट के पास देखा गया था। एक्सयूवी 300 फेसलिफ्ट के एक्सटीरियर में फ्रंट फेसिया और रियर सेक्शन को रिफ्रेश किया गया है। इस्तेमाल की गई डिजाइन लैंग्वेज महिंद्रा की अपकमिंग बीई रेंज की इलेक्ट्रिक एसयूवी के समान है। कुछ प्रमुख विशेषताओं | में खास सी-साइज के एलईडी डीआरएल, अपडेटेड हेडलैंप और ताजा फ्रंट ग्रिल और बंपर शामिल हैं। रियर की तरफ सी-साइज के लाइटिंग एलिमेंट भी देख सकते हैं। इसमें बूट लिड और बंपर लुक मिलता है। साइड प्रोफाइल काफी हद तक पहले जैसा ही है। टेस्टिंग म्यूल में अलॉय व्हील्स मौजूदा मॉडल के समान हैं। हालांकि, यह संभव है कि टॉप-स्पेक वैरिएंट में अलॉय व्हील का एक नया सेट मिल सकता है। एक्सयूवी 300 फेसलिफ्ट के लिए कुछ नए कलर ऑप्शन भी हैं। एक्सयूवी 300 फेसलिफ्ट को बड़े पैनोरमिक टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ देखा जा सकता है। ऐसा लगता है कि यह 10.25 इंच की यूनिट है। फिलहाल, मौजूदा मॉडल 7- इंच टचस्क्रीन से लैस है। एक्सयूवी 300 में एक नई डिजिटल इंस्ट्रूमेंट स्क्रीन भी मिलेगी। इसमें सेंट्रल कंसोल को भी अपडेट किया गया है। टेस्ट म्यूल में बेज अपहोल्स्ट्री है, जो मौजूदा मॉडल के साथ पहले से ही उपलब्ध है। स्टीयरिंग व्हील भी वैसा ही लगता है। एक्सयूवी 300 भारत की सबसे सुरक्षित कारों में से एक है, इस ग्लोबल एनसीएपी क्रैश टेस्ट में 5-स्टार एडल्ट सेफ्टी रेटिंग मिली है।

By MPHE

Senior Editor

Related Post