इंडियन कॉफी हाउस सोसायटी के सहयोग से विक्टोरिया अस्पताल को मिलेगी दो डायलिसिस मशीन
जबलपुर, का.सं.। आइ सी डब्ल्यू सी एस के चेयरमैन श्री ओ. के. राजगोपालन के 75 वें जन्मदिन पर आयोजित होगा अमृत महोत्सव दिनांक 23/12/2023 को होगा विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन दिनांक 24/12/2023 को कॉफी हाउस के 100 कर्मचारी एक साथ एक स्थान पर रक्त दान कर दर्ज करेंगे वल्डे बुक ऑफ रिकॉर्ड में अपना नाम आइ सी डब्ल्यू सी एस के चेयरमैन श्री ओ.के. राजगोपालन, जो विगत 25 वर्षों से इस अहम पद के दायित्व का सफलता पूर्वक निर्वहन कर रहे है, उनके 75 वें जन्मदिन के अवसर पर इंडियन कॉफी हाउस द्वारा दो दिवसीय अमृत महोत्सव का कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है, विनम्रता, सादगी, परिश्रम एवं ग्राहकों की संतुष्टि के लिए विख्यात आई सी डब्ल्यू सी एस के सभी सदस्य मानवता की सेवा हेतु अतुलनीय उदाहरण प्रस्तुत Katangi mad, Karmita, Vijay Nagar, Aur करते हुए जबलपुर विक्टोरिया हॉस्पिटल को दो डायलिसीस मशीन और दो फिजियोथेरेपी मशीन एवं उपयोगी सामग्री मेडिकल कॉलेज के सामने वाले वृद्धा आश्रम को प्रदान कर तथा कॉफी हाउस परिवार के 1101 सदस्य एक ही स्थान पर रक्त दान कर पीड़ित मानवता की सेवा हेतु मिसाल पेश करेंगे, साथ ही एक वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाते हुए, वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज करायेंगे, प्रेस कांफ्रेंस को सम्बोधित करते हुए समिति के सचिव श्री एम प्रकाशन ने बताया कि, जीवन के 75 वें वर्ष में प्रवेश कर रहे हमारे अध्यक्ष श्री ओ. के. राजगोपालन जी का कहना है कि, वे अपने कर्मचारियो पर हुक्म नहीं चलाते है, अपितु वे सबकी राय एवं सहयोग से अपने पद का दायित्व निभाते हैं, आपने बताया की श्री ओ. के. राजगोपालन केरल से दसवीं कक्षा उत्तीर्ण कर संस्कारधानी में पधारे तथा यहाँ उन्होने एलएलबी तक की शिक्षा ग्रहण की वर्ष 1968 में कॉफी हाउस से जुड़े श्री ओ. के. राजगोपालन जी विभिन्न पदों का दायित्व ग्रहण करते हुए चेयरमैन के पद तक पहुंचे, इस प्रकार विगत 25 वर्षों में आपके कुशल नेतृत्व, अनुशासन प्रिय व्यक्तित्व, कर्मचारी कल्याण की भावना, कस्टमर केयर की कला, गुणवता को प्राथमिकता, गुणवता की सेवा एवं सहकारिता की भावना के अनुरूप कार्य करने की क्षमता ने इंडियन कॉफी हाउस की केवल जबलपुर में ही नहीं, अपितु भारतवर्ष के विभिन्न शहरों में एक विशेष छवि बनाई है प्रेस वार्ता को सम्बोधित करते हुए कानूनी सलाहकार श्रीमती इन्दिरा सदासिवन नायर ने बताया कि सादा जीवन उच्च विचार के धनी श्री ओ.के. राजगोपालन जी के प्रति कृतज्ञता अर्पित करते हुए इस अवसर पर समिति की निधी से पीड़ित मानवता की सेवा हेतु जबलपुर विक्टोरिया हॉस्पिटल को दो डायलिसीस मशीन और दो फिजियोथेरेपी मशीन एवं उपयोगी सामग्री मेडिकल कॉलेज के सामने वाले वृद्धा आश्रम को भेंट कर रहे हैं, तथा हमारे 1101 सदस्य रक्त दान कर अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत कर रहे हैं, साथ ही विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम भी इस अवसर पर आयोजित