Breaking
Thu. May 9th, 2024

टाटा अल्ट्रोज की खरीद पर 45,000 रुपये की बचत

By MPHE Dec 23, 2023
टाटा अल्ट्रोज की खरीद पर 45,000 रुपये की बचतImage Source- Google
टाटा अल्ट्रोज की खरीद पर 45,000 रुपये की बचत

दिसंबर 2023 तक उठाए छूट का फायदा

नई दिल्ली, एजेंसी। टाटा मोटर्स ने अल्ट्रोज को पेट्रोल और डीजल इंजन के साथ-साथ सीएनजी में भी पेश किया गया है। अल्ट्रोज की खरीद पर कंपनी कुल 45,000 रुपये तक की बचत करने का मौका दे रही है। यह ऑफर 31 दिसंबर, 2023 तक ही लागू है। यह ऑफर स्टॉक की उपलब्धता, कार के रंग और वैरिएंट पर निर्भर करता है। टाटा अल्ट्रोज के डिस्काउंट ऑफर पर ज्यादा जानकारी के लिए आप अपने नजदीकी टाटा डीलरशिप से भी संपर्क कर सकते हैं। टाटा अल्ट्रोज भारतीय बाजार में बिक रही अकेली प्रीमियम हैचबैक है जो 5-स्टार ग्लोबल एनसीएपी सेफ्टी रेटिंग के साथ आती है। अल्ट्रोज को अडल्ट सेफ्टी में 5-स्टार और चाइल्ड सेफ्टी में 3-स्टार की रेटिंग दी गई है। वहीं, बात करें हुंडई आई 20 की तो इसे क्रैश टेस्ट में केवल 3-स्टार दिए गए हैं, जबकि मारुति बलेनो सेफ्टी में शून्य रेटिंग वाली कार है। अल्ट्रोज को तीन इंजन विकल्पों में बेचा जा रहा है जिसमें पहला 1.2-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन, दूसरा 1.2- लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन और तीसरा 1.5-लीटर डीजल ALTPUX इंजन है जो 90 बीएचपी की पॉवर और 200 एनएम का टॉर्क देता है। तीनों इंजन के साथ मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प उपलब्ध हैं। पेट्रोल में ये कार 19.33 किलोमीटर प्रति लीटर की माइलेज देती है, जबकि सीएनजी में इसकी माइलेज 26.2 किलोमीटर प्रति किलो है। अल्ट्रोज में दो एयरबैग (ड्राइवर और पैसेंजर), चाइल्ड लॉक, चाइल्ड सीट के लिए एंकर पॉइंट, ओवरस्पीड वार्निंग, स्पीड सेंसिंग डोर लॉक, एंटी थेफ्ट इंजन इमोबिलाइजर, सेंट्रल लॉकिंग, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम जैसे सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं।

By MPHE

Senior Editor

Related Post