Breaking
Thu. May 9th, 2024

बाजार में आ रही है सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक एसयूवी, नेक्जॉन ईवी को देगी टक्कर

By MPHE Dec 22, 2023
बाजार में आ रही है सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक एसयूवी, नेक्जॉन ईवी को देगी टक्करImage Source- Google
बाजार में आ रही है सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक एसयूवी, नेक्जॉन ईवी को देगी टक्कर

नई दिल्ली, एजेंसी। कुछ समय बाद बाजार में एक ऐसी इलेक्ट्रिक एसयूवी लांच होने जा रही है जो सबसे सस्ती तो होगी ही, साथ ही नेक्जॉन ईवी को भी टक्कर देगी। यह खबर उन लोगों के लिए महत्वपूर्ण हो जो एक बेहतरीन एसयूवी खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं और चाहते हैं कि उसकी रनिंग कॉस्ट कम आए। यह कार जल्द ही इंडियन मार्केट में दस्तक देगी जो एक इलेक्ट्रिक एसयूवी होगी। इस कार को कोरियन कंपनी किआ लॉन्च करने जा रही है। बताया जा रहा है कि इस कार को कंपनी 2025 में भारतीय बाजार में उतार देगी। गौरतलब है कि इससे पहले मारुति ने भी 2025 में इलेक्ट्रिक कारों के बाजार में उतरने की घोषणा कर दी है। इस मामले में किया इंडिया के वरिष्ठ अधिकारी मायुंग कि सोन ने कहा कि हम एक बजट इलेक्ट्रिक एसयूवी बाजार में लॉन्च करने की योजना बना रहे हैं। ये कार किफायती रेट में उतारी जाएगी जिससे बड़ी संख्या में ये लोगों तक अपनी पहुंच बना सके। लेकिन कम कीमत का मतलब इसकी सुरक्षा, डिजाइन या फीचर्स से खिलवाड़ किसी भी तौर पर नहीं होगा और ये किसी प्रीमियम कार से कम नहीं होगी। उन्होंने कहा कि हम इस कार की हर साल करीब 10 हजार यूनिट्स सेल करने की उम्मीद लगा रहे हैं। किआ की इलेक्ट्रिक एसयूवी की सीधी टक्कर नेक्सॉन ईवी से होगी। हालांकि कंपनी की ओर से अभी तक कार की रेंज का खुलासा नहीं किया गया है लेकिन माना जा रहा है कि इसका लॉन्ग रेंज मॉडल करीब 475 किलोमीटर तक की रेंज देगा। वहीं इसकी कीमत को काफी कॉम्पीटीटिव रखा जाएगा। जिसके चलते ये बाजार में नेक्सॉन ईवी से कम कीमत पर भी उपलब्ध हो सकती है। हालांकि इससे पहले किआ ईवी 6 प्रीमियम प्राइस कैटेगरी की कारों में टॉप सेलिंग कार रही थी। 2022 में कंपनी ने प्रीमियम इलेक्ट्रिक कार की कैटेगरी में 37 फीसदी हिस्सेदारी पर कब्जा जमाया था। हालांकि इस साल कॉम्पीटीशन ज्यादा बढ़ने के चलते ये हिस्सेदारी 20 फीसदी रह गई है।

By MPHE

Senior Editor

Related Post