नई दिल्ली, एजेंसी। कुछ समय बाद बाजार में एक ऐसी इलेक्ट्रिक एसयूवी लांच होने जा रही है जो सबसे सस्ती तो होगी ही, साथ ही नेक्जॉन ईवी को भी टक्कर देगी। यह खबर उन लोगों के लिए महत्वपूर्ण हो जो एक बेहतरीन एसयूवी खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं और चाहते हैं कि उसकी रनिंग कॉस्ट कम आए। यह कार जल्द ही इंडियन मार्केट में दस्तक देगी जो एक इलेक्ट्रिक एसयूवी होगी। इस कार को कोरियन कंपनी किआ लॉन्च करने जा रही है। बताया जा रहा है कि इस कार को कंपनी 2025 में भारतीय बाजार में उतार देगी। गौरतलब है कि इससे पहले मारुति ने भी 2025 में इलेक्ट्रिक कारों के बाजार में उतरने की घोषणा कर दी है। इस मामले में किया इंडिया के वरिष्ठ अधिकारी मायुंग कि सोन ने कहा कि हम एक बजट इलेक्ट्रिक एसयूवी बाजार में लॉन्च करने की योजना बना रहे हैं। ये कार किफायती रेट में उतारी जाएगी जिससे बड़ी संख्या में ये लोगों तक अपनी पहुंच बना सके। लेकिन कम कीमत का मतलब इसकी सुरक्षा, डिजाइन या फीचर्स से खिलवाड़ किसी भी तौर पर नहीं होगा और ये किसी प्रीमियम कार से कम नहीं होगी। उन्होंने कहा कि हम इस कार की हर साल करीब 10 हजार यूनिट्स सेल करने की उम्मीद लगा रहे हैं। किआ की इलेक्ट्रिक एसयूवी की सीधी टक्कर नेक्सॉन ईवी से होगी। हालांकि कंपनी की ओर से अभी तक कार की रेंज का खुलासा नहीं किया गया है लेकिन माना जा रहा है कि इसका लॉन्ग रेंज मॉडल करीब 475 किलोमीटर तक की रेंज देगा। वहीं इसकी कीमत को काफी कॉम्पीटीटिव रखा जाएगा। जिसके चलते ये बाजार में नेक्सॉन ईवी से कम कीमत पर भी उपलब्ध हो सकती है। हालांकि इससे पहले किआ ईवी 6 प्रीमियम प्राइस कैटेगरी की कारों में टॉप सेलिंग कार रही थी। 2022 में कंपनी ने प्रीमियम इलेक्ट्रिक कार की कैटेगरी में 37 फीसदी हिस्सेदारी पर कब्जा जमाया था। हालांकि इस साल कॉम्पीटीशन ज्यादा बढ़ने के चलते ये हिस्सेदारी 20 फीसदी रह गई है।
Related Posts
महिंद्रा ने लॉन्च की पहली इलेक्ट्रिक SUV, जानें बेस्ट सेलिंग Tata Nexon EV के मुकाबले कैसी है
Mahindra and Mahindra (महिंद्रा एंड महिंद्रा) ने भारतीय बाजार में आखिरकार सोमवार को अपनी बहुप्रतीक्षित इलेक्ट्रिक कॉम्पैक्ट एसयूवी XUV400 (एक्सयूवी400)…
CFMOTO 450NK launched, comes with a 5inch TFT display and slipper clutch, Details
CFMOTO 450NK: The CFMoto 450NK is the newest model in the Chinese manufacturer’s naked lineup. The new CF 450NK is a stunning machine.…
प्योर ईवी दे रही नए कस्टमर्स को 40,000 रुपये का कैशबैक
नई दिल्ली, एजेंसी । प्योर ईवी कंपनी ने अपने नए कस्टमर्स को 40,000 रुपये का कैशबैक रेफरल ऑफर देने का…