Breaking
Sun. May 19th, 2024

अफ्रीका में दूसरी बार वनडे सीरीज जीता भारत

By MPHE Dec 22, 2023
अफ्रीका में दूसरी बार वनडे सीरीज जीता भारत
अफ्रीका में दूसरी बार वनडे सीरीज जीता भारत

मेजबानों को निर्णायक मुकाबले में 78 रन से हराया; सैमसन का शतक, अर्शदीप को मिले 4 विकेट

पार्ल, एजेंसी। भारत ने साउथ अफ्रीका टूर की वनडे सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली है। टीम ने तीसरे ■ और निर्णायक मुकाबले में मेजबान – टीम को 78 रन से हराया। टीम – इंडिया ने अफ्रीकी सरजमीं पर दूसरी ■ बार वनडे सीरीज जीती है। टीम ने – 2018 में विराट कोहली की कप्तानी = में पहली बार वनडे सीरीज जीती थी। पार्ल के बोलैंड पार्क स्टेडियम में – भारतीय टीम ने टॉस हारकर बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 8 विकेट पर 296 रन बनाए। जवाब में साउथ अफ्रीकी टीम 45.2 ओवर में 218 रन पर ऑलआउट हो गई। संजू सैमसन ने 108 रन की शतकीय पारी खेली, जबकि अर्शदीप सिंह ने 4 विकेट लिए। आवेश खान और – वॉशिंगटन सुंदर को 2-2 विकेट – मिले। अब टीम इंडिया 26 दिसंबर – से 2 टेस्ट की सीरीज खेलने उतरेगी। – पहला मैच सेंचूरियन के मैदान पर – खेला जाएगा। टीम इंडिया वहां अब – तक टेस्ट सीरीज नहीं जीत सकी है। मिडिल ओवर्स में बैटिंग ऑर्डर बिखरने के बाद टेल एंडर्स पारी संभाल नहीं सके। टीम ने आखिरी 35 बॉल में 20 रन बनाने में 3 विकेट गंवा दिए। इनमें अर्शदीप ने 2 विकेट झटके। उनके मैच में 4 विकेट हो गए। साउथ अफ्रीका ने मिडिल ओवर्स की शुरुआत में अच्छी बैटिंग की, लेकिन बाद में लगातार विकेट गंवाए। 15 वें ओवर में अक्षर पटेल ने रासी वान डर डसन का विकेट लिया। यहां मार्करम और जॉर्जी की अर्धशतकीय साझेदारी ने संभाला। इस साझेदारी को 26वें ओवर में वॉशिंगटन सुंदर ने तोड़ा। यहां से भारतीय गेंदबाज लगातार विकेट लेते चले गए। 30वें, 33वें और 34वें ओवर में विकेट मिले और साउथ अफ्रीका के लिए मैच मुश्किल हो गया। बीच के 30 ओवर में साउथ अफ्रीका ने 136 रन बनाने के 6 विकेट गंवा दिए। आगे मिडिल ओवर्स की साउथ अफ्रीकी ओपनर्स ने पावरप्ले के शुरुआती ओवर्स में अच्छी बल्लेबाजी की। रीजा हेंड्रिक्स और डी जॉर्ज की जोड़ी ने 8.2 ओवर में 59 रन जोड़े। दोनों ने डिफेंसिव शुरुआत की और मुकेश कुमार को अपना निशाना बनाया।

By MPHE

Senior Editor

Related Post