नई दिल्ली, एजेंसी । हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड (एचएमआईएल) की बिक्री में इस साल स्पोर्ट्स यूटिलिटी वाहनों (एसयूवी) की हिस्सेदारी बढ़कर 60 प्रतिशत से अधिक रह सकती है। कंपनी के मुख्य परिचालन अधिकारी (सीओओ) तरुण गर्ग ने कहा कि क्रेटा और हाल में पेश एक्सटर जैसे मॉडलों को काफी अच्छी प्रतिक्रिया ? मिलने से हम यह लक्ष्य हासिल करने की ओर बढ़ रहे हैं। पिछले तीन माह में तेजी आने के साथ कंपनी वैश्विक भू-राजनीतिक चिंताओं के बावजूद अपने निर्यात की गति बनाए रखने को लेकर आश्वस्त है। गर्ग ने कहा ? कि इस साल के अंत तक हमारी कुल बिक्री में एसयूवी का हिस्सा 60 प्रतिशत से अधिक हो जाएगा। हमने साल के शुरू में यह बात कही थी। अब हम लगभग वहां पहुंच रहे हैं। उन्होंने कहा ? कि हमारे लिए अच्छी बात यह है कि एसयूवी का योगदान अक्टूबर में 63 प्रतिशत हो गया है और इस साल अब तक यह 59 प्रतिशत हो गया है। जबकि उद्योग के लिए यह 48 प्रतिशत है। इससे हमें मदद मिली है। इस तरह जनवरी से अक्टूबर तक हमारा प्रदर्शन उद्योग से अच्छा रहा है। एचएमआईएल की कुल बिक्री अक्टूबर, 2023 में 68,728 इकाई रही है। एक साल पहले इसी महीने में यह 58,006 इकाई थी। इस तरह अक्टूबर में कंपनी की बिक्री 18.48 प्रतिशत बढ़ी है। इस साल जनवरी – अक्टूबर की अवधि में कंपनी कुल बिक्री 6,43,535 इकाई रही, जो एक साल पहले की समान अवधि के 5,78,956 इकाई के आंकड़े से 11.15 प्रतिशत अधिक है। घरेलू बाजार में इस अवधि में कंपनी की बिक्री 5,09,910 इकाई रही, जो पिछले वर्ष की इसी अवधि के 4,65,678 इकाई से 9.49 प्रतिशत अधिक है।
Related Posts
Nitin Gadkari ने Ladakh को दिया नए साल का तोहफा, 1352 करोड़ की लागत से पूरे होंगे 29 नए रोड प्रोजेक्ट्स
एएनआई, नई दिल्ली। केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री Nitin Gadkari ने लद्दाख में 29 Road Projects के लिए कुल…
टाटा पंच के आगे किसी की नहीं चल रही
माइक्रो एसयूवी सेगमेंट में है इसका दबदबा नई दिल्ली, एजेंसी । माइक्रो एसयूवी सेगमेंट में टाटा की एक कार का…
Triumph bonneville stealth edition भारतीय बाजार में हुई लॉन्च, यहां जानें कीमत से लेकर फीचर्स तक की डिटेल्स
नई दिल्ली। भारतीय बाजार में एक से बढ़कर एक दमदार मोटरसाइकिल मौजूद है। आज के समय में युवा सबसे अधिक प्रीमियम…