Breaking
Wed. May 8th, 2024

इलेक्ट्रिक स्कूटर सिंपल वन लॉन्च

By MPHE Dec 21, 2023
इलेक्ट्रिक स्कूटर सिंपल वन लॉन्चImage Source- Google
इलेक्ट्रिक स्कूटर सिंपल वन लॉन्च

किफायती इलेक्ट्रिक स्कूटरों को देगा टक्कर

नई दिल्ली, एजेंसी। इलेक्ट्रिक स्कूटर निर्माता सिंपल एनर्जी ने अपना नया इलेक्ट्रिक स्कूटर सिंपल डॉट वन को पेश किया है। यह स्कूटर कई कंपनियों के किफायती इलेक्ट्रिक स्कूटरों को टक्कर देगा। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत 1 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तय की गई है। यह कंपनी के पहले इलेक्ट्रिक स्कूटर सिंपल वन का किफायती वैरिएंट है। जानकारी के अनुसार, कंपनी इसकी डिलीवरी बहुत जल्द शुरू करने की तैयारी कर रही है। कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की बुकिंग पहले ही शुरू कर दी थी और इस कीमत पर यह ई-स्कूटर सिर्फ उन्हीं
लोगों को मिलेगी जिन्होंने इसकी प्री-बुकिंग करवाई थी। सिंपल डॉट वन इलेक्ट्रिक स्कूटर का डिजाइन इसके महंगे वैरिएंट सिंपल वन से पूरी तरह मेल खाता है। कंपनी ने इसके डिजाइन में कुछ खास बदलाव नहीं किया है। हालांकि, इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में कंपनी ने फिक्स्ड बैटरी
का इस्तेमाल किया है जिसे स्कूटर से निकाल कर चार्ज नहीं किया जा सकता। डॉट वन केवल सिंगल वैरिएंट में 3.7 केडब्ल्यूएच लिथियम आयन बैटरी के साथ उपलब्ध है। कंपनी का दावा है कि फुल चार्ज पर यह ई-स्कूटर 151 किलोमीटर की राइडिंग रेंज ऑफर कर सकता है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में कंपनी ने 8.5 केडब्ल्यूएच का आउटपुट देने वाला इलेक्ट्रिक मोटर लगाया है, जो 72 एनएम का पीक टॉर्क भी जनरेट करता है। स्कूटर में ट्यूबलेस टायर के साथ 12-इंच के अलॉय व्हील्स लगाए गए हैं। राइडर की सेफ्टी और परफॉर्मेंस को ध्यान में रखते हुए कंपनी ने दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक की सुविधा दी है। कंपनी ने डॉटवन इलेक्ट्रिक स्कूटर को चार रंगों नम्मा रेड, ब्रेजेन ब्लैक, ग्रेस व्हाइट और अज्यूर ब्लू में पेश किया है। कंपनी ने लाइट एक्स और ब्रेजेन एक्स को इंट्रोडक्टरी रंगों के तौर पर ऑफर कर रही है। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर केवल 2.7 सेकंड में 0 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ लेता है। कस्टमर्स की सुविधा के लिए स्कूटर में 35 लीटर का बड़ा अंडर-सीट स्टोरेज स्पेस दिया गया है। फीचर्स की बात करें तो इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में 7.0-इंच का टचस्क्रीन इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एंड्राइड ऑपरेटिंग सिस्टम, टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, बैटरी और रेंज इंडिकेटर, कॉल/एसएमएस अलर्ट और ओटीए अपडेट जैसी सुविधाएं दी गई हैं।

By MPHE

Senior Editor

Related Post