जबलपुर, का.सं.। महापौर जगत बहादुर सिंह “अन्नू” द्वारा शहर में शीत लहर एवं सर्दी के मौसम को देखते हुए मानवीय पहल कर सड़क किनारे, फुटपाथों पर, रेल्वे स्टेशन, बस स्टैण्ड एवं चौराहों, तिराहों, सार्वजनिक स्थलों पर खुले आसमान के नीचे सोने वाले बेसहारा एवं निराश्रित गरीबों को सर्वसुविधायुक्त रैन बसेरों में जगह दी जाकर उन्हें राहत पहुँचाई जा रही है। लगातार चल रही शीतलहर को देखते हुए महापौर द्वारा शहर के प्रमुख मार्गों, रेल्वे स्टेशन, बस स्टैण्ड एवं अन्य सार्वजनिक स्थलों पर खुले आसमान के नीचे सोने वाले लोगों को चिन्हित कर उन्हें वाहनों के माध्यम से रैन बसेरों में पहुँचाया जा रहा है। उनके लिए रैन बसेरों के अलावा अन्य सार्वजनिक स्थलों पर ठंड से बचाव के लिए अलाव की व्यवस्था भी कराई गयी है, जिसका निरीक्षण करने आज खुद महापौर जगत बहादुर सिंह “अन्नू” 7:45 बजे सबसे पहले हाईकोर्ट के समीप अम्बेडकर चौक पहुँचे और वहाँ अलाव की व्यवस्था का अवलोकन करते हुए आस-पास के रैन बसेरों में ठहरे निराश्रित
असहाय व्यक्तियों से मिलकर हाल चाल जाने और उनकी बेहतर व्यवस्था कराई। महापौर श्री अन्नू ने निरीक्षण के मौके पर निगम की टीम के माध्यम से निराश्रित एवं असहाय व्यक्तियों को अपनी उपस्थिति में चौराहों से उठाकर नजदीकी के रैन बसेरों में पहुँचाने का कार्य किया गया।
महापौर जगत बहादुर सिंह “अन्नू” ने बताया कि ठंड के मौसम को देखते हुए खुले आसमान के नीचे सोने के लिए विवश निराश्रित गरीब लोगों को रैन बसेरों में पहुँचाने का कार्य नियमित रूप से किया जा रहा है, इसके लिए योजना शाखा, उद्यान विभाग, अग्नि सैन्य एवं अतिक्रमण
विभाग के संबंधित अधिकारियों के साथ-साथ सभी संभागीय अधिकारियो को निर्देशित किया है कि वे संबंधित स्थलों का रात्रिकालीन भ्रमण कर खुले आसमान के नीचे सोने वालों को चिन्हित कर उन्हें नदीक के रैन बसेरों में पहुंचाकर उन्हें ठंड की ठिठुरन से राहत दिलायें। महापौर श्री अन्नू ने बताया कि लगभग 15 से अधिक निराश्रित गरीब एवं बेसहारा लोगों को संचालित रैनबसेरों में पहुँचाया जाकर उनके रहने एवं सोने की उत्तम व्यवस्था की गई है। उन्होंने कहा कि सर्दियों के इस मौसम को देखते हुए वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में सभी रैन बसेरो के अलावा शहर के विभिन्न सार्वजनिक स्थलों, बाजारो, अस्पतालों, रेल्वे स्टेशन, बस स्टैण्ड आदि स्थलों पर अलाव की व्यवस्था की गई है जहाँ नियमित रूप से उद्यान विभाग द्वारा जलाऊ लकड़ी उपलब्ध कराई जा रही हैं। उन्होंने कहा कि खुले आसमान के नीचे सोने बाले निराश्रित एवं गरीब लोगों को रैन बसेरों तक पहुँचाने का कार्य अभियान के रूप में नियमित रूप से चलाया जायेगा।