माइक्रो एसयूवी सेगमेंट में है इसका दबदबा
नई दिल्ली, एजेंसी । माइक्रो एसयूवी सेगमेंट में टाटा की एक कार का दबदबा चल रहा है। यह कार लोगों को इतनी पसंद आ रही है कि लोग मारुति की माइलेज देने वाली गाड़ियों को भी भूल गए हैं। वहीं हाल ही में भरपूर फीचर्स के साथ लॉन्च हुई हुंडई एक्सटर की भी इसके सामने एक नहीं चल रही है। यहां हम बात कर रहे है टाटा पंच की जिसकी ताबड़तोड़ बिक्री ने इसे अपने सेगमेंट की बेस्ट सेलिंग एसयूवी बना दिया है। अगर पंच की बिक्री को देखें तो, पिछले छह महीनों में इसकी कुल 80,268 यूनिट्स बेची जा चुकी हैं। वहीं, हर महीने ये एसयूवी औसतन 13,378 यूनिट्स बिकी है। टाटा पंच को चुनौती देने वाली हुंडई एक्सटर की बात करें तो जुलाई 2023 में लॉन्च होने के बाद पिछले पांच महीनों में इसकी केवल 39,499 यूनिट्स की बिक्री हुई है। वहीं, एक्सटर की हर महीने औसतन बिक्री केवल 7,899 यूनिट्स ही रही। टाटा पंच की बात करें तो कंपनी इसे पेट्रोल के साथ सीएनजी मॉडल में भी बेच रही है। इसकी सबसे बड़ी खासियत इसमें मिलने वाला 5-स्टार जीएनसीएपी रेटिंग है जो इसकी बेहतरीन मजबूती और क्वालिटी को साबित करता है। इस 5-सीटर मिनी एसयूवी की कीमत 6 लाख रुपये से शुरू होकर 9.52 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है। इतनी कीमत पर मार्केट में कोई ऐसी दूसरी गाड़ी नहीं है जो 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग के साथ आती है।टाटा मोटर्स ने पंच में ग्राहकों की सेफ्टी के साथ कम्फर्ट और फीचर्स का भी पूरा ध्यान रखा है। अपने नए मॉडलों में ये एसयूवी वॉइस एक्टिवेटिड इलेक्ट्रिक सनरूफ के साथ भी आ रही है। इसके टॉप वैरिएंट में क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर्स भी मिलते हैं। इसमें सेफ्टी के लिहाज से डुअल फ्रंट एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस, रियर डिफॉगर्स, रियर पार्किंग सेंसर, रियर-व्यू कैमरा और इसोफिक्स चाइल्ड सीट एंकर जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इस एसयूवी में 366 लीटर का बूट स्पेस भी मिलता है। अगर स्टैंडर्ड फीचर्स की बात करें तो इसमें मल्टी-फंक्शन स्टीयरिंग व्हील, पावर एडजस्टेबल एक्सटीरियर रियर व्यू मिरर, टच स्क्रीन, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, इंजन स्टार्ट स्टॉप बटन, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, अलॉय व्हील, फॉग लाइट्स, फ्रंट और रियर में पॉवर विंडोज जैसे फीचर्स मिलते हैं।