Breaking
Mon. May 20th, 2024

लाउडस्पीकर को लेकर जिला शांति समिति की बैठक सम्पन्न

By MPHE Dec 18, 2023
लाउडस्पीकर को लेकर जिला शांति समिति की बैठक सम्पन्न
लाउडस्पीकर को लेकर जिला शांति समिति की बैठक सम्पन्न

जबलपुर, का.सं.। मध्यप्रदेश सरकार के निर्देश पर धार्मिक स्थलों में लगे लाउडस्पीकर की ध्वनि पर नियंत्रण रखने के लिए पुलिस- प्रशासन ने सभी धर्म गुरुओं के साथ बैठक की। बैठक में निर्णय लिया गया है, कि एक तय आवाज में ही धार्मिक स्थलों में स्पीकर बजेंगे। इसके साथ ही स्पीकर की संख्या भी सीमित रहेगी। जिला प्रशासन ने जिला शांति समिति की बैठक में यह भी सभी धर्म गुरुओं से अपील की है कि शासन के निर्देश के मुताबिक ही लाउडस्पीकर का उपयोग किया जाए, नहीं तो कार्रवाई की जाएगी। रविवार को हुई बैठक में कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन, एसपी आदित्य प्रताप सिंह, एएसपी प्रियंका शुक्ला सहित प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद रहें। जिला शांति समिति की बैठक में सभी धर्मगुरु उपस्थित हुए। मुस्लिम समुदाय के एस. के मुद्दीन ने लाउडस्पीकर को लेकर की गई बैठक में जिला प्रशासन के लिए गए फैसले का स्वागत किया है। उन्होंने कहा कि ये सरकार का ये निर्णय कोई एक धर्म के लिए नहीं है। मंदिरों में भी लाउडस्पीकर लगे है। मस्जिदों में लगे है, और गुरुद्वारे में भी। मुद्दीन ने सभी से अपील की है कि जिस तरह से हमेशा जबलपुर में अमन, चैन और शांति रही है, वैसे ही आगे भी रहें।

By MPHE

Senior Editor

Related Post