चर्चित टीवी सीरियल के कलाकार कर रहे अध्यक्ष पद के प्रत्याशी के समर्थन में प्रचार
नगर-निगम में छह साल बाद कल मंगलवार को होने जा रहे अजॉक्स के चुनाव को लेकर कर्मचारियों में जैसा उत्साह नजर आ रहा है उसे देख यही अनुमान लगाया जा रहा है कि छह साल बाद एक मात्र पंजीकृत संस्था के चुनाव में मतदाता बदलाव के मूड में है। नगर निगम अधिकारी-कर्मचारी अजॉक्स संघ में अभी अध्यक्ष का दायित्व राकेश समुद्रे संभाल रहे थे जो कि लगातार छह साल से अजॉक्स के अध्यक्ष है। नियमानुसार हर तीन साल में अध्यक्ष के चुनाव होना चाहिए लेकिन छह साल से चुनाव की बजाये मनोनयन हो रहा था जिससे कर्मचारियों में रोष था और सभी की यही मांग थी कि इस बार चुनाव के जरिये ही अध्यक्ष चुना जिससे मतदाता कर्मचारी हितैषी दावेदार को अध्यक्ष चुन सके । जबलपुर, मुख्य संवाददाता। इस बार के चुनाव में सबसे बड़ी खासियत यह है कि विधानसभा चुनाव की तरह अजॉक्स के चुनाव में प्रसिध्द टी वी कलाकारों द्वारा अध्यक्ष पद के प्रबल दावेदार अमित मेहरा के पक्ष में मतदान करने मतदाताओं से अपील कीजा रही है। चर्चित टीवी सीरियल के चार कलाकार सामनी गोस्वामी, तिशा कपूर, मानव सोहल एवं एक अन्य कलाकार अमित के पक्ष में सोशल मीडिया में प्रचार कर रहे है जो कि कर्मचारियों के वाटसएप ग्रुप में जमकर वायरल हो रहा है। बताया जाता है अध्यक्ष पद के लिये अजॉक्स के अध्यक्ष राकेश समुद्रे, मप्र अधिकारी-कर्मचारी संघ के अध्यक्ष अमित मेहरा, सुरेन्द्र लखेरा और अमर ग्रावकर दावेदार है लेकिन सीधी टक्कर अमित और राकेश में ही नजर आ रही है। जानकारी के अनुसार तकरीबन १८ सौ मतदाता मतदान कर अध्यक्ष का चुनाव करेंगे। सुबह मतदान शुरू होगा और दोपहर तीन बजे तक मतदान होगा इसके बाद मतों की गिनती होंगी और शाम पांच बजे चुनाव परिणाम आयेंगे। बताया जाता है इस बार मतदाता चाह रहे है कि ऐसे को अध्यक्ष बनाया जाये जो बिना किसी लालच के कर्मचारियों की समस्यायें हल करवायें और उनकी मांगों को अधिकारी एवं नगर सत्ता तक पहुंचाये साथ ही अध्यक्ष किसी का मोहरा बनकर न रहे बल्कि कर्मचारियों के हित को ही सर्वोपरि रखकर काम करें। जातिवाद की हवा से फायदा कम नुकसान ज्यादा निगम बताया जाता है अजॉक्स अध्यक्ष पद के लिए चार दावेदार मैदान में जिसमें से तीन राकेश समुद्रे जो लगातार ८ साल से अध्यक्ष है के अलावा सुरेन्द्र लखेरा और अमित ग्रावकर एक ही समाज है। समाज के मतदाताओं को अपनी ओर करने के चक्कर में जंहा एक ओर समाज के मतदाताओं में ध्रुवीकरण होने की पूरी उम्मीद है वहीं इस समाज के नाराज मतदाताओं के साथ दूसरे वर्ग के मतदाताओं का रूझान अमित की ओर होते दिख रहा है जिसका फायदा अमित को मिल सकता है। नगर निगम में मात्र एक संस्था पंजीकृत बाकी बताया जाता है नगर निगम में मात्र एक संस्था अजॉक्स ही पंजीकृत संस्था जिसका बकायदे हर साल आडिट होता है वहीं दूसरी संस्थायें पंजीकृत नहीं है लेकिन बावजूद इनके पदाधिकारी कार्यालय सहित सभी सुविधायें नियम विरूध्द तरीके से ले रहे है लेकिन नगर निगम के जिम्मेवारों में इतनी हिम्मत नहीं कि ऐसी अंपजीकृत संस्थाओं पर कार्यवाही करें।