पीएम मोदी-शाह समेत अनेक व्हीव्हीआईपी को न्यौता : भारी-भरकम डोम और 3 हेलीपैड की तैयारी
भोपाल, ईएमएस। मध्य प्रदेश में सीएम फेस क्लियर होने के बाद अब ताजपोशी का काउन डाउन शुरू हो गया हैं। राजधानी भोपाल के मोती लाल नेहरु स्टेडियम में भव्य समारोह रखा गया हैं। जिसमें कई बड़े व्हीव्हीआईपी को भी आमंत्रित किया गया हैं। शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियां सीएम का नाम ऐलान होने कुछ देर बाद ही शुरू कर दी गई थी। केन्द्रीय नेतृत्व से ग्रीन सिग्नल मिलने के बाद स्थान भी फाइनल कर लिया गया। टेंट तंबू रात से ही लगाना शुरू हो गया था। सीएम मनोनीत होने के बाद मोहन यादव की पहली सुबह खास रही। पक्ष-विपक्ष के बड़े नेताओं का उनसे मुलाकात का सिलसिला जारी हैं। इस बार प्रदेश में बीजेपी की जीत खास है, लिहाजा मुख्यमंत्री की शपथ भी खास अंदाज में करवाने की तैयारियां चल रही हैं। मोहन यादव ने कहा कि मैं भाजपा का एक सामान्य कार्यकर्ता हूं, मैंने इस जम्मेिदारी को सेवक की तरह लिया है। शपथ ग्रहण समारोह में कई वीवीआईपी नेताओं के पहुंचने की संभावना भी जताई जा रही हैं। मोहन यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा और यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इसमें शामिल होंगे। इनके अलावा कई केन्द्रीय और भाजपा शासित राज्यों के कैबिनेट मिनिस्टर को आने का न्यौता दिया गया हैं। भोपाल के मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में डॉ. मोहन यादव मुख्यमंत्री पद की बुधवार 12 बजे शपथ लेंगे। उनके साथ डिप्टी सीएम भी शपथ लेंगे। जानकारी के मुताबिक आयोजन स्थल पर लगभग दो हाजर से ज्यादा लोगों के बैठने का इंतजाम किया जा रहा हैं। आगंतुकों की सुरक्षा व्यवस्था में लगभग एक हजार पुलिस अधिकारी-कर्मचारी तैनात रहेंगे। आयोजन में शामिल होने आ रहे दिग्गजों के लिए लाल परेड ग्राउंड में तीन हैलीपैड बनाए गए हैं। पार्टी की ओर से कुछ समय में शपथ ग्रहण का ऑफिशियल प्रोग्राम जारी होगा। बीजेपी ने मोहन यादव के तौर पर सरप्राइजिंग चेहरा सामने लाकर सभी को अचंभित किया हैं। सीएम के शपथ ग्रहण तैयारियों के साथ मंत्रिमंडल की भी चर्चाएं तेज हो गई हैं।
राजस्थान के नए सीएम का नाम आज तय होगा पोस्टर से वसुंधरा का चेहरा गायब
जयपुर, एजेंसी। राजस्थान को आज नए मुख्यमंत्री का नाम मिल जाएगा। भाजपा विधायक दल की बैठक आज शाम 4 बजे प्रदेश मुख्यालय में होगी। इस बैठक में नए सीएम के नाम का ऐलान होगा। राजस्थान के लिए पर्यवेक्षक बनाए गए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, राज्यसभा सांसद सरोज पांडे और राष्ट्रीय महामंत्री विनोद तावड़े जयपुर पहुंच गये हैं। राजनाथ सिंह नए मुख्यमंत्री का नाम लेकर आ रहे हैं। इधर, भाजपा के प्रदेश कार्यालय में विधायकों का पहुंचना शुरू हो गया है। सभी विधायक मुख्यमंत्री के सवाल पर बोलने से बच रहे हैं। प्रदेश कार्यालय के जिस हॉल में विधायक दल की बैठक होगी, उसके मंच पर लगाए गए पोस्टर से पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे का चेहरा गायब है। पोस्टर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी के ही पोस्टर हैं। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी ने कहा कि मैं सीएम की रेस में नहीं हूं, शाम 5 बजे तक सारी स्थिति साफ हो जाएगी। सामान्य वर्ग से मिल सकता है नया सीएम-छत्तीसगढ़ में आदिवासी और मध्यप्रदेश में ओबीसी को सीएम बनाने के बाद भाजपा राजस्थान के लिए किसी सामान्य वर्ग के चेहरे या महिला को आगे बड़ा सकती है। सीएम चेहरा लोकसभा चुनाव तक मतदाता को भी साधकर रखने की क्षमता वाला होगा।